Trending News

 PM मोदी को मिला ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान सम्मान, राष्ट्रपति लूला ने 'ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस' से किया सम्मानित, PM मोदी को मिला 26वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान         अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे भारत के प्रधानमंत्री         एक ही सहकारी बोर्ड के लिए परिवार के कई सदस्य नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, सहकारी चुनाव प्राधिकरण का बहु-राज्य सहकारी समितियों के चुनाव के लिए बड़ा फैसला         ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों का भारत बंद, वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में I.N.D.I.A. का बिहार बंद, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी प्रदर्शन में शामिल, वोटर वेरीफिकेशन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को सुनवाई         अमरनाथ यात्रा : छह दिन में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, जम्मू के से 7,579 श्रद्धालुओं का नया जत्था हुआ रवाना         मौसम: देशभर में पूरी तरह सक्रिय मानसून, दिल्ली-यूपी में आज होगी भारी बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी, हिमाचल में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से 80 से ज्यादा लोगों की मौत, पश्चिम भारत में बाढ़ जैसे हालात       

शिवसुब्रमण्यम रमण बने पीएफआरडीए के अध्यक्ष, संभाला पद

शिवसुब्रमण्यम रमण को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने 20 जून को अपना पदभार ग्रहण किया। केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। पदभार ग्रहण करने की तारीख से पांच वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) वह इस पद पर बने रहेंगे।

Published: 17:28pm, 20 Jun 2025

शिवसुब्रमण्यम रमण को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने 20 जून को अपना पदभार ग्रहण किया। केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। पदभार ग्रहण करने की तारीख से पांच वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) वह इस पद पर बने रहेंगे।

शिवसुब्रमण्यम रमण 1991 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी हैं। पीएफआरडीए चेयरमैन बनने से पहले उन्होंने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्यालय में उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्य किया। उन्होंने पहले भी नेतृत्व के कई पदों पर कार्य किया है, जिनमें भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (एसआईडीबीआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा लिमिटेड (एनईसीएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी और झारखंड राज्य के प्रधान महालेखाकार शामिल हैं। उन्होंने वर्ष 2006 से 2013 तक मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) और फिर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्य किया।

अर्थशास्त्र में स्नातक रमण ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल है। उनके पास कई पेशेवर और शैक्षणिक योग्यताएं भी हैं।  इनमें लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से वित्तीय विनियमन में एमएससी, एलएलबी, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से चीफ डिजिटल ऑफिसर सर्टिफिकेशन, इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल ऑडिटर्स (आईआईए), फ्लोरिडा से प्रमाणित आंतरिक लेखा परीक्षक क्रेडेंशियल और सिक्योरिटीज लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शामिल हैं।

सार्वजनिक वित्त, प्रौद्योगिकी और वित्तीय विनियमन में अपने विशाल अनुभव के साथ रमण भारत की पेंशन प्रणाली को मजबूत करने और सभी नागरिकों के लिए सेवानिवृत्ति सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य में पीएफआरडीए का मार्गदर्शन करेंगे।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x