Trending News

 रूस में 8.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप, अमेरिका, जापान, न्यूजीलैंड और फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी, 1952 के बाद का इस क्षेत्र का सबसे ताकतवर भूकंप          ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बोले PM मोदी- हमने शत-प्रतिशत हासिल किए निर्धारित लक्ष्य, दुनिया ने किसी भी देश के नेता ने सीजफायर के लिए नहीं कहा, भारत के DGMO को कॉल कर सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान         ऑपरेशन महादेव में मार गिराए पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकी, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में सुलेमान, अफगान और जिब्रान का किया खात्मा, गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में की घोषणा         19 साल की दिव्या देशमुख बनीं शतरंज की वर्ल्ड चैम्पियन, कोनेरू हम्पी को हराकर रचा इतिहास          ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते से आगामी पाँच वर्षों में 50 प्रतिशत बढ़ेगा भारत का कृषि निर्यात, सरकार निर्यात में काम करने वाले किसान उपादक संगठन (एफपीओ) का वितार करेगी, जिसमें किसानों की सहभागिता होगी         चुनाव आयोग ने जारी किए बिहार SIR के पहले चरण के आंकड़े, राज्य में वोटर लिस्ट रिवीजन में 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक         आयुष्मान स्कूल मिशन देशभर में होगा लागू होगा, 26 करोड़ स्कूली बच्चों को फायदा, देशभर के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच       

सहकारिता मॉडल पर आधारित होगा MP का पहला महाशीर कैफे, मछुआरों और युवाओं को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश सरकार राज्य की राजकीय मछली ‘महाशीर’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भोपाल में पहला ‘महाशीर कैफे’ खोलने जा रही है। सहकारिता मॉडल पर आधारित इस कैफे से मछुआरा समुदाय को रोजगार मिलेगा, युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और मछली प्रेमियों को हाई प्रोटीन सी-फूड मिलेगा। यह कैफे आगे चलकर प्रदेश के अन्य शहरों में भी शुरू किए जाएंगे।

Published: 16:20pm, 29 Jul 2025

मध्य प्रदेश सरकार मछली प्रेमियों और मछुआरा समुदाय के लिए एक अनूठी पहल शुरू करने जा रही है। राज्य में जल्द ही ‘महाशीर कैफे’ की शुरुआत होने वाली है, जिसका पहला केंद्र राजधानी भोपाल में स्थापित किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री नारायण सिंह पंवार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कैफे न केवल मछुआरों को व्यापारिक अवसर प्रदान करेगा, बल्कि रोजगार सृजन और स्वाद के शौकीनों के लिए भी एक नया ठिकाना बनेगा।

महाशीर, जो मध्य प्रदेश की राजकीय मछली है, अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए जानी जाती है। यह मछली चंबल, नर्मदा और ताप्ती नदियों में प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। इसका वजन 20 से 60 किलोग्राम तक हो सकता है और यह केवल स्वच्छ जल में ही पनपती है। सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मछली के संरक्षण और प्रचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

मंत्री नारायण सिंह पंवार ने बताया कि भोपाल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होने वाला ‘महाशीर कैफे’ इंडियन कॉफी हाउस और अमूल मॉडल की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। इस कैफे में हाई प्रोटीन सी-फूड, रेडी-टू-ईट मछली और डेकोरेटिव फिश से बने व्यंजन परोसे जाएंगे। यह पहल मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में शुरू की जा रही है, जिसका उद्देश्य महाशीर मछली पालकों और मछुआरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

यह कैफे सहकारिता मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें मछुआरा समुदाय की सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, जलाशयों में मछली चोरी को रोकने के लिए सख्त व्यवस्था की जाएगी। मछुआरों के कल्याण के लिए सरकार ने भदभदा में डिफ्यूजन टेक्नोलॉजी सेंटर को मंजूरी दी है। साथ ही, इंदिरा सागर जलाशय में ड्रोन, जीपीएस और कंट्रोल रूम की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि मछुआरों को तकनीकी सहायता मिल सके।

महाशीर मछली को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार पहले से ही सब्सिडी प्रदान कर रही है। यह मछली कई क्षेत्रों में लुप्तप्राय मानी जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश में यह अभी भी उपलब्ध है। इस परियोजना के माध्यम से न केवल मछली के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। भोपाल में इस कैफे की सफलता के बाद इसे जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर जैसे अन्य शहरों में भी विस्तार करने की योजना है।

यह पहल मध्य प्रदेश के मछुआरा समुदाय के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकती है। ‘महाशीर कैफे’ न केवल स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देगा, बल्कि मछुआरों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x