Published: 17:37pm, 19 Nov 2025
उंची कूद के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता क्यूबा के जेवियर सोतोमायर सातवें एकाम्रा स्पोटर्स लिटरेचर फेस्टिवल 2025 में शिरकत करेंगे। साथ ही इस फेस्टिवल में शिरकत करने वाले दूसरे नामचीन एथलीट फलीस्तीन के मध्यम दूरी के धावक मोहम्मद द्दबाव में प्रतिस्पर्धा में वैश्विक मंच पर फलीस्तीन की नुमाइंदगी की हकीकत पर चर्चा करेंगे।
फेस्टिवल की एक बड़ी खासियत है भारत का एकमात्र स्पोटर्स बुक अवॉर्ड्स है, जो स्पोटर्स बुक ऑफ द ईयर, बायोग्राफी ऑफ द ईयर, ऑटोबायोग्राफी ऑफ द ईयर, क्रिकेट बुक ऑफ द ईयर, स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड और पब्लिशर ऑफ द ईयर जैसी श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित करता है।
एकाम्रा स्पोटर्स लिटरेचर फेस्टिवल सीज़न 7 की बाबत फेस्टिवल डायरेक्टर और खेल लेखक संदीप मिश्रा ने कहा: ‘हर साल बातचीत का दायरा और व्यापक होता है। हम एक ऐसा मंच बना रहे हैं, जहां खिलाड़ी और लेखक अपने काम और जीवन की बाबत ईमानदारी से बात कर सकें। अगर हम खेल से जुड़ी बातचीत में थोड़ी और स्पष्टता ला पाते हैं, तो हम अपना काम सही कर रहे हैं।‘
क्यूबा के सोतोमायर पुरुषों की उंची कूद में 8 फुट की छलांग लगाने वाले दुनिया के इकलौते हाई जंपर के रूप में अपने अनुभव साझा करेंगे। सोतोमायर के साथ पैनल चर्चा में भारत के उंची कूद के मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजस्विन शंकर(2.29 मीटर) भी मौजूद रहेंगे। सोतोमायर ने पहली बार 1989 में 8 फुट की छलांग लगाई थी और इससे पहले 1993 में 2.45 मीटर (8 फुट) की उंची कूद के साथ मौजूदा विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
सोतोमायर क्यूबा के हाई जंपर के रूप में अपनी यात्रा के साथ यह भी बताएंगे कि 32 बरस से अधिक बीत जाने के बावजूद कोई भी उनके विश्व रिकॉर्ड के करीब क्यों नहीं पहुँच पाया। भारत आने की बाबत सोतोमायर ने कहा, ‘एकाम्रा स्पोर्ट्स लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होना सम्मान की बात है। पिछले कई सीजन से इस फेस्टिवल में दुनिया के कई धुरंधर एथलीट इसमें शिरकत कर चुके हैं। मैं भारत की ट्रैक और फील्ड में प्रगति को देख रहा हूं। टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो में ओलंपिक स्वर्ण जीतने पर मैं बहुत खुश हुआ था।’
इटालियन लेखक फ्रांको नुग्ने अपनी पुस्तक ‘सेना: द ट्रुथ में’ आयर्टन सेना की अंतिम रेस की जांच पर चर्चा करेंगे। क्रिकेट लेखक एवं फिल्म मेकर जैरॉड किम्बर, जो द आर्ट ऑफ बैटिंग और मॉडर्न क्रिकेट को आकार देने वाले क्रिकेटरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
एकाम्रा स्पोर्ट्स लिटरेचर फेस्टिवल के सातवें संस्करण में भारतीय एथलेटिक्स की नई पीढ़ी पर भी चर्चा होगी। इस चर्चा में बाधा धावक शौर्या अंबुरे, ट्रिपल जंपर पूर्वा सावंत और मध्यम व लंबी दुरी की धाविका बुशरा खान शामिल हैं। यह त्रिमूर्ति अपनी अब तक की यात्रा और इलीट स्तर तक पहुँचने की चुनौतियों पर चर्चा करेंगी। पैरा स्पोर्ट्स में, भारत की पहली महिला पैरालंपिक पदक विजेता और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त दीपा मलिक अपनी आत्मकथा ब्रिंग इट ऑन पर चर्चा के लिए उपस्थित रहेंगी। लेखक संदीप मेनन (सेक्रेड ग्राउंड्स) और जयदीप बसु (हू स्टोल माय फुटबॉल) भी चर्चा में शामिल होंगे।
इस content की सिर्फ वर्तनी ठीक कीजिए. बाकी वाक्य विन्यास, भाषा शैली आदि में कोई बदलाव न हो. हिंदी में एक शोर्ट डिस्क्रिप्शन लिखें जो पूरे content का सारांश हो. 5 अंग्रेजी हेडलाइंस लिखें. 15 अंग्रेजी कीवर्ड्स कोमा के साथ लिखें. content की शब्द संख्या 484 है, उसमें कोई बदलाव न हो. अगर कहीं वाक्य गलत हो तो उसको ठीक कर देना. सीक्वेंस अगर गलत हो तो उसको ठीक कर देना.


