Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, जापान को छोड़ा पीछे

IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत की GDP वर्ष 2026 में बढ़कर 4,187 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जबकि जापान की GDP इसी अवधि में 4,186 अरब डॉलर रहने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2025 और 2026 में 6.2% से 6.3% की विकास दर से आगे बढ़ सकता है।

Published: 14:16pm, 26 May 2025

देश की आर्थिक प्रगति को लेकर एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रिपोर्ट के हवाले से नीति आयोग ने की है। नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह जानकारी दी गई।

नीति आयोगि की इस बैठक का मुख्य विषय ‘विकसित राज्य से विकसित भारत 2047’ था। बैठक के बाद नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवी आर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है। यह मेरा नहीं, बल्कि IMF का डेटा है। अगर भारत इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा, तो आने वाले ढाई-तीन वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बन सकता है।”

सुब्रह्मण्यम ने बताया कि IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत की GDP वर्ष 2026 में बढ़कर 4,187 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जबकि जापान की GDP इसी अवधि में 4,186 अरब डॉलर रहने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2025 और 2026 में 6.2% से 6.3% की विकास दर से आगे बढ़ सकता है।

बैठक में देश के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें मैन्युफैक्चरिंग, ग्रामीण और शहरी गैर-कृषि क्षेत्र, ग्रीन और सर्कुलर इकोनॉमी तथा सेवाएं शामिल रहीं। सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जहां से वह तेजी से और सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ सकता है। यह उपलब्धि भारत की वैश्विक आर्थिक स्थिति में बढ़ती साख और सरकार की नीतिगत पहलों की सफलता का प्रतीक मानी जा रही है।

YuvaSahakar Team

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x