Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

NFCSF और IFGE के बीच साइन हुआ MOU, गन्ना आधारित जैव ऊर्जा समाधानों को मिलेगी नई रफ्तार

NFCSF और IFGE ने गन्ना आधारित जैव ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया, जिससे सहकारी समितियों को हरित नवाचार के साथ जोड़कर भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य को सशक्त किया जाएगा।

Published: 09:00am, 29 Apr 2025

नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज लिमिटेड (NFCSF) और इंडियन फेडरेशन ऑफ ग्रीन एनर्जी (IFGE) ने भारत में गन्ना आधारित जैव ऊर्जा और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी भारत के पारंपरिक चीनी उद्योग को हरित ऊर्जा के राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इसका उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहन, नीति वकालत को मजबूत करना और दोनों संगठनों की विशेषज्ञता का उपयोग कर हरित ऊर्जा प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

इस समझौते पर NFCSF के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे और IFGE की बायोएनर्जी कमेटी के चेयरमैन व प्राज इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (बायो एनर्जी) अतुल मुलाय ने 23 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में आयोजित इंडिया बायो-एनर्जी एंड टेक एक्सपो के उद्घाटन समारोह में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, NFCSF के अध्यक्ष हर्षवर्धन पाटिल, IFGE शुगर एंड बायोएनर्जी फोरम के अध्यक्ष व श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक रवि गुप्ता, और IFGE के महानिदेशक संजय गंजू जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

MoU के तहत, NFCSF गन्ने और इसके उप-उत्पादों से जैव ऊर्जा उत्पादन के लिए अपनी विशेषज्ञता साझा करेगा, अनुसंधान संसाधन उपलब्ध कराएगा और संयुक्त प्रचार व नीति गतिविधियों का समर्थन करेगा। वहीं, IFGE गन्ना आधारित जैव ऊर्जा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देगा, साथ ही नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के साथ सेमिनार, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह सहयोग भारत के चीनी उद्योग को स्थिरता की ओर ले जाएगा, जिसमें गन्ना न केवल खाद्य फसल बल्कि जैव ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा।

यह पहल ऐसे समय में आई है जब भारत ऊर्जा विविधीकरण और जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए आक्रामक कदम उठा रहा है। NFCSF और IFGE की यह साझेदारी सहकारी समितियों की ताकत को हरित नवाचार के साथ जोड़कर देश के स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा भविष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। यह सहयोग न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x