Trending News

 PM मोदी ने काशी से जारी की PM किसान की 20वीं किस्त, 22 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, कहा- महादेव को समर्पित करता हूं ऑपरेशन सिंदूर         चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी की बिहार की मतदाता सूची, नई सूची में 65.64 लाख नाम काटे गए, 7.89 करोड़ से घटकर 7.24 लाख हुई मतदाताओं की संख्या, 1 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति         शाहरुख़ ख़ान को जवान और विक्रांत मेसी को 12वीं फेल के लिए नेशनल अवार्ड, फिल्म कटहल को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवार्ड, रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड, द केरला स्टोरी के सुदीप्तो सेन को मिला बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड          9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, आयोग ने किया ऐलान, 21 अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि         तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बना भारत, जापान को पछाड़ा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए सौर ऊर्जा उत्पन्न करने में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है         केंद्रीय कैबिनेट निर्णय: NCDC के लिए 2 हजार रुपए के फंड की मंजूरी, PMKSY के लिए 6,520 करोड़ रुपए की स्वीकृति, 4 रेलवे लाइनों के लिए 11,168 करोड़ रुपए की मंजूरी       

UP में चौधरी चरण सिंह के नाम पर बनेंगे 5 सीड पार्क, 21 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पांच नए सीड पार्क चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किए जाएंगे, जिससे बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता आएगी और लगभग 21 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह पहल राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Published: 09:00am, 16 May 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर पांच नए सीड पार्क स्थापित करने की घोषणा की है। इन पार्कों के माध्यम से किसानों को स्थानीय स्तर पर सस्ते और गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे राज्य की बीज उत्पादन में निर्भरता को कम किया जा सके।

उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष 139.43 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता होती है, लेकिन वर्तमान में केवल 40 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का ही उत्पादन हो पाता है। इस कमी को पूरा करने और बाहरी राज्यों पर निर्भरता को समाप्त करने के लिए ये सीड पार्क पश्चिमी, तराई, मध्य, बुंदेलखंड और पूर्वी जोन में स्थापित किए जाएंगे। इन पार्कों का निर्माण राज्य को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

प्रत्येक सीड पार्क 150 से 200 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। पहले चरण में लखनऊ के अटारी में 130.63 एकड़ भूमि पर एक सीड पार्क की स्थापना प्रस्तावित है, जिसके लिए 266.70 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। इन पार्कों में बीज व्यवसायियों को बीज प्रसंस्करण इकाइयां, ताप नियंत्रित भंडारण, हाइब्रिड लैब और स्पीड ब्रीडिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 30 से 90 वर्ष की अवधि के लिए लीज पर भूमि दी जाएगी।

इन परियोजनाओं से रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रत्येक सीड पार्क से 1200 लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इस तरह, पांचों पार्क मिलकर 6000 प्रत्यक्ष और 15000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित करेंगे, जिससे कुल 21,000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। साथ ही, प्रत्येक पार्क से लगभग 40,000 बीज उत्पादक किसान जुड़ सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

यह योजना न केवल उत्तर प्रदेश को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की कृषि अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सरकार का यह प्रयास किसानों के हित में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x