Trending News

 PM मोदी को मिला ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान सम्मान, राष्ट्रपति लूला ने 'ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस' से किया सम्मानित, PM मोदी को मिला 26वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान         अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे भारत के प्रधानमंत्री         एक ही सहकारी बोर्ड के लिए परिवार के कई सदस्य नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, सहकारी चुनाव प्राधिकरण का बहु-राज्य सहकारी समितियों के चुनाव के लिए बड़ा फैसला         ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों का भारत बंद, वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में I.N.D.I.A. का बिहार बंद, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी प्रदर्शन में शामिल, वोटर वेरीफिकेशन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को सुनवाई         अमरनाथ यात्रा : छह दिन में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, जम्मू के से 7,579 श्रद्धालुओं का नया जत्था हुआ रवाना         मौसम: देशभर में पूरी तरह सक्रिय मानसून, दिल्ली-यूपी में आज होगी भारी बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी, हिमाचल में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से 80 से ज्यादा लोगों की मौत, पश्चिम भारत में बाढ़ जैसे हालात       

IAS पंकज कुमार बने बिहार कृषि विभाग के प्रधान सचिव, ग्रहण किया पदभार

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज कुमार ने बिहार के कृषि विभाग के प्रधान सचिव का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अधिकारियों से पारदर्शिता और समर्पण के साथ किसान हित में कार्य करने का आह्वान किया।

Published: 16:09pm, 13 Jun 2025

बिहार सरकार के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई॰ए॰एस॰) अधिकारी श्री पंकज कुमार ने आज कृषि भवन, पटना में कृषि विभाग, बिहार के प्रधान सचिव के पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पदभार ग्रहण के उपरांत श्री पंकज कुमार ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की। बैठक की शुरुआत में प्रधान सचिव ने उपस्थित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं वर्तमान कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, समयबद्धता और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रधान सचिव ने कहा कि कृषि विभाग राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसकी सक्रियता तथा नवाचार ही किसानों की प्रगति एवं समृद्धि का आधार है। उन्होंने अधिकारियों को आगामी समीक्षा बैठक हेतु अपने-अपने संभाग की प्रगति, संचालित योजनाओं की स्थिति, समस्याओं एवं संभावनाओं पर आधारित विषयवार पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पी0पी0टी0) तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुचिंतित डाटा विश्लेषण के आधार पर ही प्रभावी योजना निर्माण संभव है।

श्री पंकज कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना से कार्य करें ताकि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ वास्तविक पात्र किसानों तक समय पर पहुँच सके। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रत्येक कार्य किसान हित को केंद्र में रखते हुए किया जाए। किसान राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि के मूल स्तंभ हैं और उनके कल्याण हेतु हर स्तर पर गंभीर प्रयास आवश्यक हैं।

Yuvasahkar Desk

यह लेख "Yuvasahakar Desk" द्वारा लिखा गया है

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x