बिहार सरकार के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई॰ए॰एस॰) अधिकारी श्री पंकज कुमार ने आज कृषि भवन, पटना में कृषि विभाग, बिहार के प्रधान सचिव के पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पदभार ग्रहण के उपरांत श्री पंकज कुमार ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की। बैठक की शुरुआत में प्रधान सचिव ने उपस्थित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं वर्तमान कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, समयबद्धता और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
प्रधान सचिव ने कहा कि कृषि विभाग राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसकी सक्रियता तथा नवाचार ही किसानों की प्रगति एवं समृद्धि का आधार है। उन्होंने अधिकारियों को आगामी समीक्षा बैठक हेतु अपने-अपने संभाग की प्रगति, संचालित योजनाओं की स्थिति, समस्याओं एवं संभावनाओं पर आधारित विषयवार पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पी0पी0टी0) तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुचिंतित डाटा विश्लेषण के आधार पर ही प्रभावी योजना निर्माण संभव है।
श्री पंकज कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना से कार्य करें ताकि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ वास्तविक पात्र किसानों तक समय पर पहुँच सके। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रत्येक कार्य किसान हित को केंद्र में रखते हुए किया जाए। किसान राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि के मूल स्तंभ हैं और उनके कल्याण हेतु हर स्तर पर गंभीर प्रयास आवश्यक हैं।