ICA-AP (इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस एशिया एंड पैसिफिक) के क्षेत्रीय कार्यालय ने पिछले सप्ताह गुआंगजो, चीन में “ICA-AP रणनीति 2026–2030: क्षेत्रीय बोर्ड सदस्यों के साथ चर्चा” शीर्षक से एक उच्च स्तरीय रणनीतिक बैठक आयोजित की।
इस बैठक की मेज़बानी ऑल-चाइना फेडरेशन ऑफ सप्लाई एंड मार्केटिंग कोऑपरेटिव्स (ACFSMC) ने की, जिसका उद्देश्य आगामी पांच वर्षों के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक दूरदर्शी और प्रभावशाली रोडमैप तैयार करना था।
बैठक ICA-AP के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने उद्घाटन भाषण दिया। उन्होंने बताया कि ICA के नए महानिदेशक के नेतृत्व में एक वैश्विक रणनीति हाल ही में मैनचेस्टर में आयोजित ICA महासभा में सर्वसम्मति से पारित की गई है। डॉ. यादव, जो ICA नेतृत्व दल का हिस्सा रहे हैं, ने क्षेत्रीय रणनीतियों को इस वैश्विक दृष्टिकोण के अनुरूप ढालने की आवश्यकता पर बल दिया।
ICA-AP कार्यालय द्वारा तैयार किए गए रणनीतिक ढांचे के मसौदे पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। इसमें क्षेत्रीय ज़रूरतों, विभिन्न सहकारी क्षेत्रों की भागीदारी और साझा लक्ष्यों को प्राथमिकता दी गई।
डॉ. यादव ने आह्वान किया कि सभी सदस्य मिलकर एक सशक्त, लचीली और साझा दृष्टिकोण पर आधारित रणनीति बनाएं जो पूरे क्षेत्र के हितों को दर्शाए।
इस बैठक के समानांतर, ACFSMC ने 23 से 25 जुलाई तक “सतत विकास और सहकारिताओं की क्षमता निर्माण” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया। इसमें विभिन्न देशों के सहकारी नेताओं, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने भाग लिया।
भारत की ओर से डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव और नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI) की डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव श्रीमती सवित्री सिंह ने सहभागिता की। अपने मुख्य भाषण में डॉ. यादव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, डिजिटल बदलाव, खाद्य असुरक्षा और बढ़ती असमानता जैसी वैश्विक चुनौतियों का समाधान सहकारी मॉडल के माध्यम से संभव है।
उन्होंने बताया कि भारत, चीन, जापान, फिलीपींस, मलेशिया और नेपाल जैसे देशों में सहकारिताएं सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने सभी देशों से सहकारी दृष्टिकोण को अपनाकर समावेशी और टिकाऊ विकास को आगे बढ़ाने की अपील की।
कार्यशाला के दौरान डॉ. यादव ने दक्षिण कोरिया के NACF अध्यक्ष हो-डोंग कांग, मलेशिया के ANGKASA चेयरपर्सन दातुक सेरी डॉ. अब्दुल फतह हाजी और नेपाल के NCF प्रमुख मिन राज कादेल जैसे प्रमुख सहकारी नेताओं से मुलाकात की। इन मुलाकातों में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने, ज्ञान साझा करने और संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
गुआंगजो में हुई ये महत्वपूर्ण बैठकें ICA-AP की रणनीति 2026-2030 को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जिससे एशिया-प्रशांत में एक अधिक एकजुट, नवाचारी और मजबूत सहकारी आंदोलन का मार्ग प्रशस्त होगा।