देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज गई है. चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. मंगलवार दोपहर दो बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस की और दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और को 8 फरवरी 8 मतगणना होगी.
दिल्ली में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस विधानसभा चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता को बरकार रखने का हरसंभव प्रयास कर रही है तो वहीं ढाई दशक से ज्यादा समय से दिल्ली की सत्ता से बाहर भारतीय जनता पार्टी इस बार राष्ट्रीय राजधानी में कमल खिलाने में कोई कसार नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस पार्टी भी इस बार पूरे दमखम से मैदान में है, इससे मुकाबला रोचक हो गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने EVM को हैक करने के आरोपों पर भी जवाब दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ़ किया कि EVM को हैक नहीं किया जा सकता है, टेंपरिंग नहीं हो सकती है, फर्जी वोट नहीं डाले जा सकते हैं, ट्रोजन हॉर्स यानी वायरस डालकर EVM में कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती है.
ECI ने कहा कि चुनाव की तारीख से 7 से 8 दिन पहले EVM को कमीशन किया जाता है. सिंबल लोडिंग होती है, उसी दिन एजेंट मॉक पोल करते हैं। नई बैटरी डालकर उसे सील किया जाता है. ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जाता है. फिर पोलिंग वाले दिन सील चेक कराई जाती है, मॉक पोल होता है, कैंडिडेट के पोलिंग एजेंट बूथ पर रहते हैं और फिर सील करके स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है।ईवीएम हैक हो ही नहीं सकती.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें
गैजेट नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 10 जनवरी 2025
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 17 जनवरी 2025
नामांकन जांच की तारीख- 18 जनवरी 2025
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 20 जनवरी 2025
मतदान की तारीख- 5 फरवरी 2025
वोटों की गिनती की तारीख- 8 फरवरी 2025
इसके साथ ही अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव की घोषणा भी हो गई है. मिल्कीपुर में भी दिल्ली के साथ ही 5 फरवरी को ही वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी. लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में मिली हार का बदला लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मिशन मिल्कीपुर’ पर पूरी ताकत लगा दी है. वहीं समाजवादी पार्टी भी मिल्कीपुर पर अपना कब्जा बरकरार रखने की हरसंभव कोशिश कर रही है.