Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर हुआ महंगा, रेलवे ने बढ़ाया किराया

भारतीय रेलवे ने पांच साल बाद मेल/एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेनों के किराये में मामूली वृद्धि की है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी है। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। लोकल पैसेंजर ट्रेनों और मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकटों पर कोई बदलाव नहीं है। इस वृद्धि से रेलवे को ₹800-1,200 करोड़ की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है।

Published: 16:24pm, 01 Jul 2025

भारतीय रेलवे ने लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद यात्री ट्रेनों के किराये में मामूली वृद्धि की घोषणा की है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गई है। यह वृद्धि मेल/एक्सप्रेस, प्रीमियम ट्रेनों, और अन्य लंबी दूरी की सेवाओं पर लागू होगी, जिसमें राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस, दुरंतो, हमसफर, अमृत भारत, गतिमान, महामना, युवा एक्सप्रेस, अंत्योदय, और एसी विस्टाडोम कोच शामिल हैं। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधित किराया केवल 1 जुलाई 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा, और पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। सेकेंड क्लास (साधारण) में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं होगी, लेकिन इसके बाद प्रति किलोमीटर 0.5 पैसा अतिरिक्त देना होगा। उदाहरण के लिए, दिल्ली से मुंबई (लगभग 1,400 किमी) की राजधानी ट्रेन में 3AC का किराया ₹27 अधिक होगा, जबकि दिल्ली-पटना (लगभग 1,000 किमी) का किराया ₹2,488 से बढ़कर ₹2,508 और दिल्ली-कोलकाता (लगभग 1,500 किमी) का किराया ₹3,020 से बढ़कर ₹3,049 हो गया है। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को प्रति यात्रा ₹10-15 अतिरिक्त देना पड़ सकता है।

लोकल पैसेंजर ट्रेनों और मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट (MST) धारकों के लिए किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों को राहत मिली है। यह निर्णय रेलवे की वित्तीय स्थिरता को मजबूत करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, इस वृद्धि से वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹800 करोड़ से ₹1,200 करोड़ की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है, जो रेल सेवाओं के उन्नयन, स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार, और बुनियादी ढांचे के विकास में उपयोग होगी।

रेल मंत्रालय ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किराया वृद्धि का प्रभाव यात्रियों पर न्यूनतम पड़े। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा, “यह वृद्धि पिछले संशोधनों (2013 और 2020) की तुलना में सबसे कम है, और इसका उद्देश्य रेलवे की परिचालन लागत को संतुलित करना है।” इसके अतिरिक्त, रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू है, ताकि टिकटों का दुरुपयोग रोका जा सके।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x