Trending News

 आज होगी नई सहकारिता नीति की घोषणा, गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे अनावरण, सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और आधुनिक बनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर एक रोडमैप बनाकर सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करना है नई नीति का उद्देश्य         ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर फाइनल चर्चा संभव, 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि          एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: चौथे टेस्ट में पहले दिन भारत का स्कोर 264/4, जायसवाल और साई सुदर्शन ने जड़े अर्धशतक, जडेजा और शार्दुल क्रीज पर मौजूद, चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए ऋषभ पंत         राष्ट्रपति ने स्वीकार किया जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, विदाई भाषण भी नहीं देंगे जगदीप धनखड़         राज्यों के भेजे विधेयकों को मंजूरी देने की डेडलाइन केस:राष्ट्रपति के 14 सवालों पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ, केंद्र-राज्यों को भेजा नोटिस          CBSE के सभी स्‍कूलों में लगेंगे CCTV कैमरे, कॉरिडोर, लैब, एंट्री-एग्जिट सहित सभी जरूरी जगहों की होगी निगरानी, 15 दिन की रखनी होगी रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ HD होंगे सभी कैमरे         इंडियन एयरफोर्स से 62 साल बाद होगी मिग-21 की विदाई, 19 सितंबर को चंडीगढ़ एयरबेस पर होगा विशेष विदाई समारोह       

मत्स्य पालकों के लिए नया पोर्टल लांच, 40% तक मिलेगा अनुदान

उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग ने राज्य सेक्टर की योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हुए नया पोर्टल लॉन्च किया है। मत्स्य पालक अब मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए 24 जुलाई से 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Published: 14:02pm, 23 Jul 2025

उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग ने मत्स्य पालकों और मछुआ समुदाय के कल्याण के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल https://fisheries.up.gov.in शुरू किया है। मत्स्य, पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री संजय कुमार निषाद ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में इस पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से मत्स्य पालक विभिन्न राज्य सरकार की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम स्थापना, और मोपेड विद आइस बॉक्स योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक चलेगी।

मंत्री संजय निषाद ने बताया कि प्रदेश सरकार मत्स्य पालकों और मछुआ समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत ग्राम सभा के तालाबों के पट्टाधारकों को प्रथम वर्ष निवेश और मत्स्य बीज बैंक स्थापना पर 40% अनुदान प्रदान किया जाता है। निषादराज बोट सब्सिडी योजना में नाव, जाल, और इंसुलेटेड आइस बॉक्स के लिए 40% अनुदान, सघन मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम स्थापना पर 50% अनुदान, और मोपेड विद आइस बॉक्स योजना में 40% अनुदान दिया जाता है।

इस पोर्टल का उद्देश्य आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है। अधिकारियों को सभी जिलों में इसकी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मत्स्य अमित कुमार घोष, महानिदेशक राजेश प्रकाश, निदेशक एनएस रहमानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x