Trending News

 रोमांचक स्थिति में पहुंचा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, आख़िरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 35 रन, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की ज़रूरत, जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़े शतक         बिहार SIR: चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस, कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं, इसे हैंडओवर करें         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन         पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले- अब देश में लागू होना चाहिए UCC, सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लेकर केंद्र सरकार लागू करे समान नागरिक संहिता         जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकवादियों को मारने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है, शुक्रवार शाम को शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार को कुलगाम के अखल क्षेत्र में फिर जारी की गई       

दिल्ली की सहकारी समितियों की छतों पर लगेगा सोलर सिस्टम, खुद बनाएंगी बिजली

दिल्ली में फिलहाल 5944 सहकारी समितियाँ कार्यरत हैं। पहले चरण में एक हाउसिंग और एक डेयरी समिति की इमारतों पर सौर प्रणाली स्थापित की जाएगी। इसमें सभी सहकारी समितियों की सक्रिय रुप से भागीदारी की उम्मीद है।

Published: 15:06pm, 01 Aug 2025

दिल्ली की सहकारी हाउसिंग और डेयरी समितियों की इमारतें अब सौर ऊर्जा से रोशन होंगी। दिल्ली सरकार ने “पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना” के तहत इन समितियों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना शुरु की है। इस पहल का उद्देश्य राजधानी में स्वच्छ और सतत ऊर्जा को बढ़ावा देना और बिजली की खपत को पर्यावरण के अनुकूल बनाना है।

इस योजना के तहत समितियाँ न केवल अपनी जरूरत की बिजली खुद उत्पन्न करेंगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर आर्थिक लाभ भी कमा सकेंगी। राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल 5944 सहकारी समितियाँ कार्यरत हैं। पहले चरण में एक हाउसिंग और एक डेयरी समिति की इमारतों पर सौर प्रणाली स्थापित की जाएगी। इसमें सभी सहकारी समितियों की सक्रिय रुप से भागीदारी की उम्मीद है।

दिल्ली सरकार ने इस योजना को तेजी से लागू करने के लिए सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को आवश्यक निर्देश दिए है। सभी संबंधित समितियों को सात दिनों के भीतर ऐसी जगह का चुनाव करना होगा, जहां सोलर सिस्टम लगाया जा सके। विशेष रूप से गोदाम के रूप में उपयोग हो रही या उपयुक्त छतों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित समितियों को अपनी प्रबंध समिति की स्वीकृति लेकर रजिस्ट्रार को ईमेल या पत्र के माध्यम से सूचना देनी होगी। यह निर्णय केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

दिल्ली सरकार की इस योजना के अंतर्गत अगर कोई निवासी 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम लगवाता है तो दिल्ली सरकार को कुल ₹1.08 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने ₹50 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।

 

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x