Trending News

 दस दिन में ही 1 लाख रुपये महंगी हो गई चांदी, भाव 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार, 1 लाख 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना         आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश, वित्त वर्ष 2026-27 में जीडीपी वृद्धि दर 6.8% से 7.2% रहने का अनुमान         अजित पवार का अंतिम संस्कार आज, अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा बारामती, गृह मंत्री अमित शाह, CM देवेंद्र फडणवीस, DCM एकनाथ शिंदे सहित तमाम दिग्गज नेता मौजूद         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals       

10 दिन में 1 लाख रुपये महंगी हो गई चांदी, भाव 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार

19 दिसंबर को MCX पर चांदी करीब 3 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब बढ़कर 4 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है

Published: 11:39am, 29 Jan 2026

गुरुवार को कीमती धातुओं के बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। चांदी पहली बार 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार निकल गई, जबकि सोने ने भी नया रिकॉर्ड बना लिया।

गुरुवार सुबह करीब 9:40 बजे MCX पर चांदी 18,479 रुपये की तेजी के साथ 4,03,845 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। वहीं फरवरी डिलीवरी वाला सोना 12,105 रुपये उछलकर 1,78,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस उछाल के साथ सोना और चांदी दोनों ही अपने अब तक के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।

10 दिन में चांदी हुई 1 लाख रुपये महंगी

चांदी की कीमतों में बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। 19 दिसंबर को MCX पर चांदी करीब 3 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब बढ़कर 4 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है। यानी सिर्फ 10 दिनों में चांदी की कीमत में लगभग 1 लाख रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो गई है। इससे पहले चांदी को 2 लाख से 3 लाख रुपये तक पहुंचने में करीब एक महीने का समय लगा था।

निवेश के साथ इंडस्ट्रियल मेटल भी है चांदी

चांदी सिर्फ निवेश का जरिया नहीं बल्कि एक अहम इंडस्ट्रियल मेटल भी है। सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल उपकरणों और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) सेक्टर में चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है। सप्लाई की कमी और बढ़ती औद्योगिक जरूरतों ने चांदी को भी सोने की तरह एक मजबूत ‘सेफ हेवन’ बना दिया है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x