Trending News

 बिहार के बाद पूरे देश में कराया जाएगा SIR, चुनाव आयोग बोला- वोटर लिस्ट की अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक है यह कदम, देशव्यापी SIR के लिए जल्द जारी होगा कार्यक्रम         संविधान से नहीं हटाए जाएंगे समाजवाद और ‘धर्म निरपेक्ष शब्द, राज्यसभा में सरकार ने लिखित जवाब दिया, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- वर्तमान में सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं          ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में पहली बार बोली सरकार, कहा- यह पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, पाकिस्तान की रिक्वेस्ट पर हुआ युद्ध विराम, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लिखित जवाब में दी जानकारी         मौसम: बंगाल में बिजली गिरने से 13 की मौत, हिमाचल में भूस्खलन से गई 7 लोगों की जान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र गोवा में तेज बारिश का अलर्ट, MP, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, UP में वज्रपात और दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश का अनुमान         सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लॉंच की सहकारिता नीति 2025, हर पंचायत में समितियां खुलेंगी, रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे, 2045 तक के लिए बनाई गई नई पॉलिसी         भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता, PM मोदी और PM स्टार्मर की मौजूदगी में हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME सेक्टर के लिए फायदेमंद होगा FTA, ये समझौता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की योजना         मुंबई 2006 ट्रेन ब्लास्ट केस: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हाई कोर्ट के फैसले पर रोक, लेकिन आरोपी रहेंगे रिहा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को कर दिया था बरी         राज्यों के भेजे विधेयकों को मंजूरी देने की डेडलाइन केस:राष्ट्रपति के 14 सवालों पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ, केंद्र-राज्यों को भेजा नोटिस          CBSE के सभी स्‍कूलों में लगेंगे CCTV कैमरे, कॉरिडोर, लैब, एंट्री-एग्जिट सहित सभी जरूरी जगहों की होगी निगरानी, 15 दिन की रखनी होगी रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ HD होंगे सभी कैमरे       

दिसंबर 2025 से शुरु होगी सहकार टैक्सी सेवा: अमित शाह

यह परियोजना नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) द्वारा प्रोत्साहित की जा रही है, जिसमें इफको, नाफेड, अमूल, कृभको, एनडीडीबी, एनसीईएल और नाबार्ड जैसी सात प्रमुख सहकारी संस्थाएं भागीदार हैं।

Published: 13:25pm, 24 Jul 2025

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि आगामी सहकारिता-आधारित टैक्सी सेवा, जिसे शुरूआती दिनों में सहकार टैक्सी के रूप में जाना जाता था, को आधिकारिक तौर पर “भारत टैक्सी” नाम दिया गया है और। इस सहकार टैक्सी को दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

यह परियोजना नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) द्वारा प्रोत्साहित की जा रही है, जिसमें इफको, नाफेड, अमूल, कृभको, एनडीडीबी, एनसीईएल और नाबार्ड जैसी सात प्रमुख सहकारी संस्थाएं भागीदार हैं।

खास बात यह है कि इस सेवा में न तो कंपनियां मनमाना मुनाफा कमाएंगी और न ही यात्रियों को महंगे किराए देने होंगे। सहकार टैक्सी में ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए तय किराया होगा और इससे प्राप्त मुनाफा ड्राइवरों के बीच बांटा जाएगा।

यह योजना मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव एक्ट के तहत रजिस्टर्ड की गई है ताकि इसका संचालन कई राज्यों में किया जा सके। शुरुआत में लगभग 400 टैक्सी ड्राइवर इससे जुड़ेंगे, और छह महीने की सेवा के बाद उन्हें सहकारी संस्था का सदस्य बनने का अवसर मिलेगा। सदस्यता के लिए वे 100 रुपये मूल्य के 5 शेयर खरीद सकेंगे।

सहकार टैक्सी प्रोजेक्‍ट को बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत रजिस्‍टर्ड किया गया है। इसकी अथॉराइज्‍ड कैपिटल 300 करोड़ रुपये रखी गई है, जिसमें शुरुआत 80 करोड़ रुपये की राशि आठ प्रमुख सहकारी संस्थाओं से जुटाई गई है. इनमें NCDC, अमूल (AMUL), नाफेड, नाबार्ड, इफको, कृभको, NDDB और राष्‍ट्रीय सहकारी निर्यात संस्था शामिल हैं। सभी ने मिलकर प्रति संस्था 10-10 करोड़ रुपये का योगदान देने का वादा किया है।

सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, भारत टैक्सी के दिसंबर 2025 में सड़कों पर अपनी रफ्तार पकडेगी।

 

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x