Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 23,000 करोड़ रुपये की नई योजना लाने की तैयारी

सरकार इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 23,000 करोड़ रुपये की नई योजना पर काम कर रही है। यह योजना ऐसे समय में लाई जा रही है जब प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना खत्म होने वाली है। इस योजना का मकसद अगले 6 सालों में भारत में डिस्प्ले मॉड्यूल, सब-असेंबली कैमरा मॉड्यूल, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, लिथियम सेल एनक्लोजर, रेसिस्टर्स, कैपेसिटर्स और फेराइट्स जैसे अहम कंपोनेंट्स के उत्पादन को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देना है।

Published: 08:26am, 18 Mar 2025

सरकार इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 23,000 करोड़ रुपये की नई योजना पर काम कर रही है। यह योजना ऐसे समय में लाई जा रही है जब प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना खत्म होने वाली है। इस योजना का मकसद अगले 6 सालों में भारत में डिस्प्ले मॉड्यूल, सब-असेंबली कैमरा मॉड्यूल, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, लिथियम सेल एनक्लोजर, रेसिस्टर्स, कैपेसिटर्स और फेराइट्स जैसे अहम कंपोनेंट्स के उत्पादन को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देना है।

PLI योजना के चलते भारत स्मार्टफोन निर्माण का बड़ा केंद्र बन चुका है, जिससे ऐप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को भारत में स्थापित किया है। हालांकि, इसमें स्थानीय मूल्य संवर्धन (Value Addition) अभी भी सिर्फ 15-20% के बीच ही है। सरकार इसे 30-40% तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

नई योजना के तहत तीन तरह के इंसेंटिव्स दिए जा सकते हैं- ऑपरेशनल खर्चों पर इंसेंटिव, कैपिटल खर्चों पर इंसेंटिव और इन दोनों का मिश्रण। योजना के तहत नई (Greenfield) और मौजूदा (Brownfield) दोनों तरह की फैक्ट्रियों को सब्सिडी मिलेगी। साथ ही विदेशी कंपनियों को इस योजना का हिस्सा बनने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी या टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने का मौका भी मिलेगा।

इस योजना से न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी काफी बढ़ेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के तहत 6 साल में 91,600 सीधी नौकरियां पैदा की जाएं। योजना के तहत कंपनियों को सालाना 2,300 करोड़ रुपये से 4,200 करोड़ रुपये तक का इंसेंटिव मिलेगा, जो इस शर्त पर दिया जाएगा कि कंपनियां अपने निवेश, उत्पादन और रोजगार के लक्ष्य पूरे करें।

सरकार ने पिछले साल के एक आंतरिक मूल्यांकन में पाया था कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स निर्माण क्षेत्र में 100 अरब डॉलर का घरेलू मांग-आपूर्ति अंतर है। अगर भारत को निर्यात मांग को भी पूरा करना है तो यह अंतर 140 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x