प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो-2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 2,200 से अधिक प्रदर्शकों, व्यापारियों, निवेशकों और युवा उद्यमियों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष रूस भागीदार देश है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके साथ ही गुरुवार को भारत मंडपम में वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि सहकारी संस्थाएँ भारत के डेयरी क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा सहकारी क्षेत्र अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो-2025 के दौरान भारत के फिनटेक क्षेत्र, यूपीआई, आधार, डिजिलॉकर और ओएनडीसी जैसे खुले मंचों को समावेशी विकास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अब मॉल से लेकर सड़क किनारे तक हर जगह UPI का उपयोग हो रहा है। पीएम स्वनिधि योजना ने छोटे विक्रेताओं तक औपचारिक ऋण पहुंचाया है। इसी तरह सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) ने लाखों छोटे कारोबारियों को सीधे सरकार को सामान बेचने का अवसर दिया है, जहां 15 लाख करोड़ रुपये की खरीद हो चुकी है।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “चिप से लेकर शिप तक” सब कुछ देश में बने। उन्होंने व्यापारियों से उच्च गुणवत्ता वाले स्वदेशी उत्पाद बनाने को कहा।
उत्तर प्रदेश का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और लॉजिस्टिक कॉरिडोर में अग्रणी है। एक जिला एक उत्पाद योजना से स्थानीय उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचे हैं। मोबाइल निर्माण में यूपी की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है और शीघ्र ही सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी राज्य अग्रणी होगा। उन्होंने रक्षा गलियारे और रूस के सहयोग से AK-203 राइफल निर्माण का भी उल्लेख किया।
हाल ही में लागू अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इनसे आवश्यक वस्तुओं पर कर घटा है, जिससे आम परिवारों को प्रत्यक्ष बचत हो रही है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि 2014 में 100 रुपये की जरूरी वस्तुओं पर 31 रुपये कर लगता था, जो अब मात्र 5 रुपये रह गया है। ट्रैक्टर, तिपहिया, स्कूटर व मोटरसाइकिल भी सस्ते हुए हैं।


