Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

सहकारी बैंकों की साइबर सुरक्षा पर संसदीय समिति ने जताई चिंता

फाइनेंस पर भर्तृहरि महताब के नेतृत्व वाली संसद की स्थायी समिति ने कहा है कि सहकारी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (एनबीएफसी) और अन्य छोटे डिजिटल फाइनेंस इकोसिस्टम के सामने बढ़ती साइबर सुरक्षा चुनौतियां गंभीर चिंता का विषय है। सहकारी बैंकों को वाणिज्यिक बैंकों के मुकाबले अधिक साइबर सुरक्षा घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसका मुख्य कारण उनकी कमजोर साइबर सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपायों को लागू करने में धीमी गति है।

Published: 07:00am, 21 Dec 2024

डिजिटल फाइनेंस इकोसिस्टम के लिए हाल के वर्षों में साइबर धोखाधड़ी गंभीर चुनौती के रूप में उभर कर सामने आई है। जैसे-जैसे डिजिटल बैंकिंग और लेन-देन का दायरा बढ़ता जा रहा है साइबर अपराध में भी बढ़ोतरी हो रही है। यह न सिर्फ लोगों के लिए बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी खतरा पैदा कर रही है। खासकर, सहकारी बैंकों को इसकी वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि उनकी साइबर सुरक्षा प्रणाली कमजोर है। फाइनेंस पर भर्तृहरि महताब के नेतृत्व वाली संसद की स्थायी समिति ने इस पर चिंता जताई है।

समिति ने कहा है कि सहकारी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (एनबीएफसी) और अन्य छोटे डिजिटल फाइनेंस इकोसिस्टम के सामने बढ़ती साइबर सुरक्षा चुनौतियां गंभीर चिंता का विषय है। सहकारी बैंकों को वाणिज्यिक बैंकों के मुकाबले अधिक साइबर सुरक्षा घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसका मुख्य कारण उनकी कमजोर साइबर सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपायों को लागू करने में धीमी गति है।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर सुरक्षा ऑडिट में सहकारी बैंकों की स्थिति चिंताजनक है। जहां सभी वाणिज्यिक बैंकों ने अपने साइबर सुरक्षा ऑडिट पूरे कर लिए हैं, वहीं सहकारी बैंकों में केवल 10.92% (1,886 में से 206) ने यह ऑडिट किया है। यह असमानता सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता को उजागर करती है। समिति ने इस स्थिति का तुरंत समाधान करने की आवश्यकता जताई है। इसके लिए मजबूत बुनियादी ढांचे में निवेश, कर्मचारियों और ग्राहकों को प्रशिक्षण और नियमित ऑडिट जैसे बहुआयामी उपायों को अपनाने की सिफारिश की गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और नाबार्ड ने सहकारी बैंकों की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। दिसंबर 2019 में पेश किया गया ग्रेडेड साइबर सुरक्षा ढांचा सहकारी बैंकों को बुनियादी साइबर सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए बाध्य करता है जिसमें एंडपॉइंट, सर्वर और नेटवर्क डिवाइस के लिए एंटी-मालवेयर सुरक्षा शामिल है।
इसके अलावा, टेक्नोलॉजी विजन डॉक्यूमेंट 2020 ने शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए गार्ड नामक रणनीतिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। अगस्त 2021 में आरबीआई ने मिशन एवीटीयू (अवेयरनेस वृद्धि और प्रशिक्षण) शुरू किया, जिसमें पुणे स्थित कृषि बैंकिंग कॉलेज (सीएबी) के सहयोग से यूसीबी के लिए व्यापक साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए।

इसके साथ ही, प्रस्तावित अंब्रेला ऑर्गनाइजेशन (यूओ) और नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से साझा आईटी बुनियादी ढांचा, परामर्श सेवाएं और क्षमता निर्माण में मदद मिलने की उम्मीद है। आरबीआई सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए मजबूत सुरक्षा नियंत्रणों के साथ साझा क्लाउड सेवाओं की स्थापना की संभावना का भी अध्ययन कर रहा है जिससे सहकारी बैंकों को बड़ा लाभ मिलेगा।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x