Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

महाकुंभ में डिलीवरी ऑन कॉल सुविधा दे रही नेफेड, 1000 टन से ज्यादा राशन का किया वितरण

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराने की विशेष योजना के तहत नेफेड 20 मोबाइल वैन से कर रही बिक्री और वितरण। व्हाट्सएप और कॉल पर भी श्रद्धालु दे सकते हैं ऑर्डर। नेफेड का स्टॉल भी मेले में लगा है।

Published: 11:29am, 10 Feb 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सहकारी संस्था नेफेड द्वारा श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रद्धालु व्हाट्सएप और फोन कॉल के माध्यम से भी राशन मंगवा सकते हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की पहल पर नेफेड के माध्यम से आटा, दाल, चावल और अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की बिक्री सस्ती दरों पर वितरित की जा रही है। महाकुंभ में अब तक 1000 टन से अधिक राशन की बिक्री की जा चुकी है। राशन वितरण कार्य में 20 मोबाइल वैन लगे हुए हैं।

महाकुंभ में आए साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की परेशानी न हो, इसके लिए मोबाइल वैन के माध्यम से राशन की डिलीवरी की जा रही है। नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय इस विशेष योजना को संचालित कर रहा हैं ताकि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य समस्या न हो। नेफेड के एमडी दीपक अग्रवाल स्वयं इस पूरी योजना की निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर व्यक्ति को खाद्य सामग्री समय पर पहुंचे।

Mahakumbh NAFED

श्रद्धालु 7275781810 पर कॉल कर या व्हाट्सएप के माध्यम से राशन ऑर्डर कर सकते हैं। सस्ती दरों पर मिलने वाले इस राशन में आटा और चावल 10-10 किलो के पैकेट में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि मूंग, मसूर और चना दाल 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध हैं। संबंधित आश्रमों और कल्पवासियों की ओर से ऑर्डर मिलते ही मोबाइल वैन से राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

अब तक 700 टन आटा, 350 टन दाल (मूंग, मसूर, चना दाल) और 10 टन चावल वितरित किया जा चुका है। श्रद्धालुओं के बीच नेफेड का प्रोडक्ट और ‘भारत ब्रांड’ का अनाज तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। नेफेड महाकुंभ में आए करोड़ों श्रद्धालुओं को न केवल उच्च गुणवत्ता का राशन उपलब्ध करा रही है, बल्कि इसे सुविधाजनक और सुलभ भी बना रही है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x