Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

महाकुंभ में डिलीवरी ऑन कॉल सुविधा दे रही नेफेड, 1000 टन से ज्यादा राशन का किया वितरण

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराने की विशेष योजना के तहत नेफेड 20 मोबाइल वैन से कर रही बिक्री और वितरण। व्हाट्सएप और कॉल पर भी श्रद्धालु दे सकते हैं ऑर्डर। नेफेड का स्टॉल भी मेले में लगा है।

Published: 11:29am, 10 Feb 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सहकारी संस्था नेफेड द्वारा श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रद्धालु व्हाट्सएप और फोन कॉल के माध्यम से भी राशन मंगवा सकते हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की पहल पर नेफेड के माध्यम से आटा, दाल, चावल और अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की बिक्री सस्ती दरों पर वितरित की जा रही है। महाकुंभ में अब तक 1000 टन से अधिक राशन की बिक्री की जा चुकी है। राशन वितरण कार्य में 20 मोबाइल वैन लगे हुए हैं।

महाकुंभ में आए साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की परेशानी न हो, इसके लिए मोबाइल वैन के माध्यम से राशन की डिलीवरी की जा रही है। नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय इस विशेष योजना को संचालित कर रहा हैं ताकि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य समस्या न हो। नेफेड के एमडी दीपक अग्रवाल स्वयं इस पूरी योजना की निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर व्यक्ति को खाद्य सामग्री समय पर पहुंचे।

Mahakumbh NAFED

श्रद्धालु 7275781810 पर कॉल कर या व्हाट्सएप के माध्यम से राशन ऑर्डर कर सकते हैं। सस्ती दरों पर मिलने वाले इस राशन में आटा और चावल 10-10 किलो के पैकेट में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि मूंग, मसूर और चना दाल 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध हैं। संबंधित आश्रमों और कल्पवासियों की ओर से ऑर्डर मिलते ही मोबाइल वैन से राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

अब तक 700 टन आटा, 350 टन दाल (मूंग, मसूर, चना दाल) और 10 टन चावल वितरित किया जा चुका है। श्रद्धालुओं के बीच नेफेड का प्रोडक्ट और ‘भारत ब्रांड’ का अनाज तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। नेफेड महाकुंभ में आए करोड़ों श्रद्धालुओं को न केवल उच्च गुणवत्ता का राशन उपलब्ध करा रही है, बल्कि इसे सुविधाजनक और सुलभ भी बना रही है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x