Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

चीन छोड़ भारत आ रही लैपटॉप कंपनियां, PLI योजना से भारत बन रहा IT हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग का नया केंद्र

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अब लैपटॉप एवं हार्डवेयर निर्माण के लिए चीन की बजाय भारत का रुख कर रही हैं। कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भारतीय कंपनियों से समझौता कर देश में लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया है। इससे निवेश बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के भी नए मौके पैदा हो रहे हैं।

Published: 08:00am, 23 Apr 2025

भारत सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना अब जमीनी स्तर पर असर दिखाने लगी है। इस योजना की शुरुआत देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। इसके दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत देश में लैपटॉप और अन्य IT हार्डवेयर के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 17,000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अब लैपटॉप एवं हार्डवेयर निर्माण के लिए चीन की बजाय भारत का रुख कर रही हैं। कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भारतीय कंपनियों से समझौता कर देश में लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया है। इससे निवेश बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के भी नए मौके पैदा हो रहे हैं।

चीन से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले लैपटॉप और IT उत्पादों को अब तक टैक्स से छूट थी, लेकिन ट्रम्प प्रशासन द्वारा नए टैरिफ लगाए जाने के बाद इस छूट के खत्म होने की पूरी संभावना है। इससे चीन में मौजूद अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को चिंता है कि उनके मुनाफे पर असर पड़ सकता है। इसी कारण अब कई कंपनियां भारत को निर्माण का एक भरोसेमंद विकल्प मान रही हैं।

गुरुग्राम स्थित VVDN टेक्नोलॉजीज ने Asus के साथ मिलकर मानेसर में एक नई असेंबली लाइन शुरू की है, जो हर 240 सेकंड में एक लैपटॉप तैयार कर सकती है। इसी तरह Syrma SGS ने ताइवान की MSI कंपनी के साथ साझेदारी कर भारत में निर्माण शुरू कर दिया है। Dixon Technologies ने तमिलनाडु में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कर HP के लिए एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया है। यहां Lenovo और Asus के लैपटॉप भी बनाए जाएंगे।

PLI 2.0 योजना छह वर्षों तक चलेगी। इसका लक्ष्य है कि भारत में 3.5 लाख करोड़ रुपये का IT हार्डवेयर उत्पादन हो और लगभग 47,000 नई नौकरियां उत्पन्न हों। अब तक इस योजना के तहत 520 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है और लगभग 10,000 करोड़ का उत्पादन भी हो चुका है।

हालांकि, चीन आज भी सस्ती मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन भारत को अब एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। यह योजना न सिर्फ देश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि भारत को वैश्विक स्तर पर IT हार्डवेयर निर्माण का केंद्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x