देश की दूसरे नंबर की फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड यानी कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर वीएसआर प्रसाद के सेवा विस्तार के प्रस्ताव को बोर्ड ने खारिज कर दिया। मंगलवार को हुई कृभको बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला बहुमत से लिया गया। हालांकि, चेयरमैन वी सुधाकर चौधरी ने इस फैसले पर हस्ताक्षर नहीं किए जिससे बोर्ड सदस्यों के बीच की तनातनी की खबर उजागर हो गई। चूंकि फैसला 10 और एक के बहुमत से लिया गया था इसलिए इस फैसले को मंजूरी मिल गई।
सूत्रों के अनुसार, वीएसआर प्रसाद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसे विजिलेंस की जांच में सही पाया गया। वीएसआर प्रसाद अभी 2 साल के एक्सटेंशन पर चल रहे थे और चाहते थे कि उन्हें अगला एक्सटेंशन भी मिल जाए। इस प्रस्ताव को मंगलवार की बोर्ड मीटिंग में रखा गया जिसे 10 डायरेक्टर्स ने खारिज कर दिया। उनका तर्क था कि जो भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया है उसे एक्सटेंशन कैसे दिया जा सकता है। मगर चेयरमैन वी सुधाकर चौधरी अकेले ऐसे थे जो उन्हें एक्सटेंशन देने के पक्ष में थे।
वी एस आर प्रसाद कृभको के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में 34 साल से काम करते रहे हैं। उन्हें 2022 में मार्केटिंग डायरेक्टर बनाया गया था। इससे पहले वे कृभको के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। उन्होंने मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ एमबीए किया है।


