Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

कृभको का नीदरलैंड की फार्म फ्राइट्स से समझौता, यूपी के शाहजहांपुर में लगाएंगे हाई-टेक आलू प्रोसेसिंग यूनिट

फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) और नीदरलैंड की फार्म फ्राइट्स ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हाई-टेक आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत नीदरलैंड के आलू की विशेष किस्में जैसे सैंटाना और क्विंटेरा की खेती शाहजहांपुर जिले में बड़े पैमाने पर की जाएगी।

Published: 11:32am, 13 Feb 2025

फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) और नीदरलैंड की फार्म फ्राइट्स ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हाई-टेक आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत नीदरलैंड के आलू की विशेष किस्में जैसे सैंटाना और क्विंटेरा की खेती शाहजहांपुर जिले में बड़े पैमाने पर की जाएगी। कृभको और फार्म फ्राइट्स की एक समर्पित टीम किसानों को विशेष किस्मों के बीज उपलब्ध कराएगी और उनका मार्गदर्शन करेगी। यह परियोजना शाहजहांपुर और आसपास के किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगी। इस प्लांट से रोजगार के सैकड़ों अवसर उत्पन्न होंगे। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति के तहत यह परियोजना ‘सुपर मेगा प्रोजेक्ट’ के रूप में विकसित की जा रही है।

कृभको की ओर से प्रबंध निदेशक एमआर शर्मा ने और फार्म फ्राइट्स की ओर से चेयरमैन पीटर डी ब्रुइजन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कृभको के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह सहित अन्य निदेशक भी उपस्थित रहे। डी ब्रुइजन के नेतृत्व में कृभको और फार्म फ्राइट्स की एक उच्च स्तरीय टीम ने परियोजना स्थल को अंतिम रूप देने के लिए 10 फरवरी को शाहजहांपुर का दौरा किया था।

कृभको भारत की अग्रणी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव है। कृभको के पास हजीरा (गुजरात) में एक मेगा गैस आधारित यूरिया प्लांट है जिसकी क्षमता सालाना 23 लाख टन है। कृभको की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड उत्तर प्रदेश में एक और यूरिया प्लांट संचालित करती है जिसकी क्षमता 11 लाख टन सालाना है। कृभको ओमान इंडिया फर्टिलाइजर कंपनी के प्रमुख प्रमोटरों में से एक है। यूरिया के अलावा कृभको किसानों को डीएपी, एनपीके, जैव उर्वरक, सिटी कम्पोस्ट, प्रमाणित बीज, जैव उत्तेजक और अन्य संबद्ध कृषि इनपुट भी उपलब्ध कराता है।

फार्म फ्राइट्स आलू प्रोसेसिंग में दुनिया की जानी-मानी कंपनी है। विभिन्न प्रकार के आलू फ्राई और अन्य आलू आधारित उत्पादों के उत्पादन में कंपनी 50 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत है। दुनिया के 100 से अधिक देशों में यह यूरोपीय कंपनी अपने उत्पादों की बिक्री करती है। फार्म फ्राइट्स मैकडोनाल्ड्स, केएफसी, डोमिनोज आदि जैसी ग्लोबल फूड रिटेल चेन की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। कंपनी सालाना 15 लाख टन से अधिक आलू उगाती है और दुनिया भर में 80 से अधिक प्रकार के फ्राई, आलू स्पेशलिटी और ऐपेटाइजर की आपूर्ति करती है।

कृभको एवं फार्म फ्राइट्स के इस संयुक्त उद्यम समझौते से जहाँ एक ओर किसानों की आय में वृद्धि होगी, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश राज्य में नौकरी सृजन में वृद्धि होगी तथा सहकारिता के माध्यम से समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x