Trending News

 प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे दलहन आत्मनिर्भरता मिशन, 2 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, एमपी SIT ने रंगनाथन को चेन्नई से पकड़ा, सिरप पीने से अब तक 24 बच्चों की मौत         PM मोदी ने यशोभूमि में किया एशिया के सबसे बड़ा टेक इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, 6G, AI सैटकॉम, क्वांटम कम्युनिकेशन और Cybersecurity आदि पर फोकस, 400 से ज्यादा कंपनियां, 7 हजार से ज्यादा ग्लोबल डेलीगेट्स और 150 से ज्यादा देशों से 1.50 लाख विजिटर्स शामिल         SIR पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है SIR का मामला, उन्हें अपना काम करने दें, SIR की प्रक्रिया में अन्य राज्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट       

खरीफ फसलों की बुवाई में इस साल 6.51 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी

दलहन फसलों का क्षेत्र बढ़कर 120.41 लाख हेक्टेयर हुआ है, जो पिछले वर्ष से 1.37 लाख हेक्टेयर अधिक है, विशेष रूप से उड़द दाल की बुवाई में 1.50 लाख हेक्टेयर की वृद्धि देखी गई है

Published: 11:03am, 09 Oct 2025

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025-26 में खरीफ फसलों की कुल बुवाई का रकबा बढ़कर 1121.46 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गया है। यह पिछले वर्ष यानि की 2024-25 के 1114.95 लाख हेक्टेयर की तुलना में 6.51 लाख हेक्टेयर अधिक है।

मोटे अनाज और धान में मजबूत प्रदर्शन

इस वर्ष खरीफ सीजन में मोटे अनाज की खेती में 11.13 लाख हेक्टेयर की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। अब इसका क्षेत्रफल 194.67 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गया है।
इसी तरह धान की बुवाई का क्षेत्र भी बढ़कर 441.58 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.90 लाख हेक्टेयर अधिक है।

दालों और गन्ने के क्षेत्र में भी बढ़ोतरी

दलहन फसलों का क्षेत्र बढ़कर 120.41 लाख हेक्टेयर हुआ है, जो पिछले वर्ष से 1.37 लाख हेक्टेयर अधिक है। विशेष रूप से उड़द दाल की बुवाई में 1.50 लाख हेक्टेयर की वृद्धि देखी गई है।
इसके अलावा गन्ना फसल का क्षेत्रफल 59.07 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.86 लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्शाता है।

तिलहन और कपास में गिरावट

जहाँ एक ओर कुछ फसलों में बुवाई बढ़ी है, वहीं तिलहन फसलों का क्षेत्रफल घटकर 190.13 लाख हेक्टेयर रह गया है जो 10.62 लाख हेक्टेयर की कमी है।
कपास की खेती में भी गिरावट दर्ज की गई है- इसका क्षेत्र 110.03 लाख हेक्टेयर रहा, जो पिछले वर्ष से 2.94 लाख हेक्टेयर कम है।

ये आंकड़े दर्शाते है कि इस वर्ष कृषि क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन हुआ है। जो कि कृषि क्षेत्र की मजबूती और वृद्धि को दिखाता है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x