Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

संगठित क्षेत्र में बढ़ी नौकरियां, नवंबर 24 में ईपीएफओ से जुड़े 14.6 लाख कर्मचारी

संगठित क्षेत्र की नौकरियों में नवंबर 2024 में 4.88 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस महीने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में शुद्ध रूप से 14.6 लाख कर्मचारियों का नामांकन किया गया। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 13.9 लाख था। हालांकि, अक्टूबर 2024 के मुकाबले यह 9.07 प्रतिशत ज्यादा है।

Published: 12:19pm, 23 Jan 2025

देश के रोजगार बाजार में सुधार होता दिख रहा है। संगठित क्षेत्र की नौकरियों में नवंबर 2024 में 4.88 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस महीने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में शुद्ध रूप से 14.6 लाख कर्मचारियों का नामांकन किया गया। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 13.9 लाख था। हालांकि, अक्टूबर 2024 के मुकाबले यह 9.07 प्रतिशत ज्यादा है। त्योहारी महीना होने के बावजूद अक्टूबर में सिर्फ 13.4 लाख नौकरियों का सृजन हुआ था जो पांच महीने में सबसे कम था।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी ईपीएफओ के प्रोविजनल पेरोल डेटा के अनुसार, ईपीएफओ ने नवंबर 2024 में लगभग 8.74 लाख नए सदस्यों का पंजीकरण किया है। इनमें 54.97 प्रतिशत नए सदस्य यानी 4.81 कर्मचारी 18-25 वर्ष की उम्र के हैं। इस आंकड़े से पता चलता है कि संगठित कार्यबल में शामिल होने वाले अधिकांश व्यक्ति मुख्य रूप से पहली बार नौकरी पाने वाले युवा हैं। बाकी कर्मचारियों ने नौकरी बदली है और अपने ईपीएफ खाते को ट्रांसफर कराया है। इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए और अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने की बजाय अपने फंड को स्थानांतरित करने का विकल्प चुना।

नए सदस्यों की संख्या में अक्टूबर 2024 की तुलना में 16.58 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। जबकि नवंबर 2023 की तुलना में 18.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ईपीएफओ ने कहा है कि नई सदस्यता में इस उछाल का श्रेय रोजगार के बढ़ते अवसरों, कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता और ईपीएफओ के सफल आउटरीच कार्यक्रमों को दिया जा सकता है। आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ में अप्रैल 2024 में 12.8 लाख, मई में 13.5 लाख, जून में 13.9 लाख, जुलाई में 16.1 लाख, अगस्त में 15.8 लाख और सितंबर में 18.8 लाख सदस्य शुद्ध रूप से शामिल हुए।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x