Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

समावेशी विकास का एजेंट बनेंगी कोऑपरेटिव सोसायटीः चंद्रपाल यादव

कृभको के चेयरमैन और ICA-AP के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा है कि ‘सहकारिताएं एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं’ के थीम के साथ इस वर्ष को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

Published: 15:58pm, 20 Feb 2025

फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव कृभको के चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन-एशिया प्रशांत क्षेत्र (आईसीए-एपी) के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 सहकारी समितियों को समावेशी विकास के एजेंट के रूप में स्थापित करेगा। ‘सहकारिताएं एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं’ के थीम के साथ इस वर्ष को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

दुनियाभर में सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। इसका औपचारिक उद्घाटन नवंबर 2024 में नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) के वैश्विक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसी सिलसिले में 19 फरवरी को टोक्यो में एशिया-प्रशांत और जापान के लिए अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 किक-ऑफ बैठक आयोजित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष सहकारी समितियों को समावेशी विकास के एजेंट के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने हर देश के सभी शीर्ष सहकारी संगठनों से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए समन्वय समिति बनाने और इसके लिए सरकारों के साथ समन्वय करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सहकारी महासंघों के प्रतिनिधियों की एक समन्वय समिति पहले ही बनाई जा चुकी है ताकि सभी सहकारी संगठन इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हों।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष को शानदार तरीके से मनाने के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने सालभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का एक कैलेंडर तैयार किया है। इसका उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया है। इसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र का विस्तार करना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और समावेशिता को बढ़ाना है।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के माध्यम से भारत में सहकारिता का विकास करने के लिए विभिन्न पहल किए जा रहे हैं-

  1. सहकारी समितियों के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान
  2. युवा जागरुकता अभियान और निबंध प्रतियोगिताएं
  3. अंतरराष्ट्रीय भागीदारी के लिए सोशल मीडिया अभियान
  4. नुक्कड़ नाटकों के द्वारा समुदायों में जागरुकता बढ़ाना
  5. वैश्विक सहकारी प्रभाव को प्रदर्शित करने वाली फोटो प्रदर्शनी
  6. कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण पर सहकारी सम्मेलन
  7. स्थानीय समाजों को मजबूत करने के लिए PACS सदस्यता कार्यशालाएं
  8. सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी, सेमिनार और कार्यशालाएं
  9. सहकारी उपलब्धियों को उजागर करने वाली सफलता की कहानी प्रकाशित करना
  10. सहकारी समितियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य पहलों को बढ़ावा देने वाले स्वास्थ्य शिविर

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x