सहकारी शिक्षण-प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेशनल कांउसिल फॉर कोऑपरेटिव ट्रेनिंग (एनसीसीटी) के नए सेक्रेट्री की नियुक्ति को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है। डीओपीटी (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग) ने एक आदेश जारी कर बताया है कि 2009 बैच की आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी मीनू शुक्ला पाठक को एनसीसीटी का नया सेक्रेट्री (डायरेक्टर) बनाया गया है।
उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से पांच वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए प्रभावी होगी। वह 1 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगी। इससे पहले तक केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में डायरेक्टर कपिल मीणा को एनसीसीटी सेक्रेट्री का अतिरिक्त पदभार दिया गया था। एनसीसीटी सहकारी क्षेत्र के कर्मियों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके नेटवर्क में देशभर में 20 शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान हैं। पुणे स्थित वैमनीकॉम इसका सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय संस्थान है जो कोऑपरेटिव मैनेजमेंट करवाता है।
मीनू पाठक की नियुक्ति को संगठन की गुणवत्ता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। सार्वजनिक सेवा में उनके 15 वर्ष के अनुभव से एनसीसीटी के संचालन और प्रशिक्षण पहलों में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि मिलने की उम्मीद है। उनकी नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक प्रणाली के भीतर उनके बढ़ते प्रभाव और सहकारी क्षेत्र में प्रगति को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।