Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुहर, भारतीय उद्योगों को मिलेंगे वैश्विक अवसर

भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) एक ऐसा समझौता है, जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों और सेवाओं पर लगने वाले शुल्क (टैक्स/ड्यूटी) में छूट देंगे। इससे व्यापार करना आसान और सस्ता होगा।

Published: 16:43pm, 24 Jul 2025

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर गुरुवार को आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में यह ऐतिहासिक समझौता हुआ, जिसे दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को एक नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “यह समझौता केवल एक आर्थिक समझौता नहीं है, बल्कि एक साझा समृद्धि के लिए भी योजना है। एक तरफ, भारतीय कपड़ा, फुटवियर, रत्न और आभूषण, समुद्री भोजन और इंजीनियरिंग के सामान को यूके में बेहतर बाजार पहुंच मिलेगी। भारत के कृषि उत्पादन के लिए यूके के बाजार में नए अवसरों का सामना करना पड़ेगा। मेडिकल डिवाइस जैसे यूके में बने उत्पाद उचित और सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होंगे।“

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने क्या कहा?

इस समझौते को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा “यह एक ऐसा सौदा है जो हमारे दोनों देशों के लिए भारी लाभ लाएगा, मजदूरी बढ़ाएगा, जीवन स्तर को बढ़ाएगा और कामकाजी लोगों की जेब में अधिक पैसा लगाना होगा। यह नौकरियों के लिए अच्छा है, यह व्यवसाय के लिए अच्छा है, टैरिफ और व्यापार को तेज करने, तेज और आसान बनाने के लिए।”

क्या है यह समझौता?

भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) एक ऐसा समझौता है, जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों और सेवाओं पर लगने वाले शुल्क (टैक्स/ड्यूटी) में छूट देंगे। इससे व्यापार करना आसान और सस्ता होगा।

भारत को क्या क्या लाभ होगा?

रिपोर्टस के मुताबिक भारत का निर्यात 10 से 12 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है। यानी भारत को  लगभग 86,000 करोड़ से 1.1 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है। इस समझौते के प्रमुख बिंदुओं में-

  • ब्रिटेन द्वारा 99 फीसदी भारतीय उत्पादों और सेवाओं पर टैरिफ में कटौती शामिल है।
  • दूसरी ओर, भारत भी ब्रिटिश स्कॉच व्हिस्की, कारों और चॉकलेट-बिस्किट जैसे उत्पादों पर टैरिफ में कमी करेगा।
  • व्हिस्की पर आयात शुल्क को 150 फीसदी से घटाकर 90 फीसदी तक किया जाएगा, जिसे अगले 10 वर्षों में 40 फीसदी तक लाया जाएगा।

इस करार से भारत के आगरा-कानपुर का चमड़ा उद्योग, सूरत-लुधियाना-वाराणसी का टेक्सटाइल सेक्टर और रत्न-आभूषण उद्योगों को ब्रिटेन में सस्ता और बड़ा बाजार मिलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, फल-सब्जियों और मसालों पर भी ब्रिटेन टैरिफ समाप्त करेगा, जिससे भारत कम लागत में उत्पादों को वहां निर्यात कर सकेगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के व्यापार में बढ़ोतरी, 6 अरब पाउंड का निवेश और हजारों रोजगार सृजित होंगे। यह करार कोल्हापुरी चप्पल, खेल सामग्री, मशीनरी, सोने-चांदी के आभूषण बनाने वाले भारतीय कारीगरों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।

इस मुक्त व्यापार समझौते से सेवा क्षेत्र में भी बड़े अवसर खुलेंगे, जिससे भारत के कुशल कामगारों को ब्रिटेन में लाभ मिलेगा।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x