Trending News

 आज से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र, इस बार होंगी कुल 21 बैठकें, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव, विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और ट्रंप के दावे पर सरकार से जवाब मांगेगा, 21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र         23 जुलाई से ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ होगी अहम बैठक, रक्षा क्षेत्र में समझौता संभव         इंडोनेशिया में जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत, 284 बचाए गए         एथलीट मुरली श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूनामेंट में लंबी कूद का खिताब जीता, 7.75 मीटर की लगाई कूद         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश का अनुमान         सितंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे, प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में नेपाल का दौरा करेंगे         वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही खेला जाएगा, ICC ने लगाई मेजबानी पर मुहर       

इफको नैनो एनपीके जल्द होगा लॉन्च, 2024-25 में नैनो उर्वरकों की बिक्री 47% बढ़ी

दुनिया की नंबर एक कोऑपरेटिव इफको के नैनो उर्वरकों की बिक्री में वित्त वर्ष 2024-25 में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसकी बदौलत पूरे वित्त वर्ष में इफको का कर पूर्व मुनाफा 3,000 करोड़ रुपये के पार होने की उम्मीद है। इफको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने नए वित्त वर्ष के अपने संदेश में पिछले वित्त वर्ष के विकास के आंकड़ों की जानकारी दी। इसमें उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही नैनो एनपीके उर्वरक भी लॉन्च किया जाएगा।

Published: 12:22pm, 02 Apr 2025

दुनिया की नंबर एक कोऑपरेटिव इफको के नैनो उर्वरकों की बिक्री में वित्त वर्ष 2024-25 में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसकी बदौलत पूरे वित्त वर्ष में इफको का कर पूर्व मुनाफा 3,000 करोड़ रुपये के पार होने की उम्मीद है। इफको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने नए वित्त वर्ष के अपने संदेश में पिछले वित्त वर्ष के विकास के आंकड़ों की जानकारी दी। इसमें उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही नैनो एनपीके उर्वरक भी लॉन्च किया जाएगा। किसानों की यह अग्रणी सहकारी समिति नैनो उर्वरकों में नैनो यूरिया (लिक्विड) और नैनो डीएपी (लिक्विड) बनाती है।

डॉ. अवस्थी ने बताया कि इफको मिट्टी में प्रयोग होने वाले दानेदार नैनो एनपीके उर्वरक भी लाने जा रहा है। इस दानेदार नैनो एनपीके उर्वरक में मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक और कॉपर प्रचुर मात्रा में हैं जिनसे फसल उत्पादकता बढ़ेगी और पोषक तत्वों की हानि भी कम होगी। यह नया उत्पाद नैनो यूरिया (तरल) व नैनो डीएपी (तरल) के साथ मिलकर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग समाप्त कर सकता है। इससे प्राथमिक पोषक तत्वों की उच्च उपयोग दक्षता के साथ संतुलित पोषण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नैनो तकनीक, ड्रोन तकनीक, एआई तकनीकों को शामिल करके हम देश की कृषि और खाद्य मूल्य श्रृंखला में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहे हैं। इफको के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, मार्केटिंग टीम की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के कारण ही यह संभव हुआ है।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों से मुनाफे में वृद्धि का रूझान जारी है। यह वृद्धि नैनो उर्वरकों की बिक्री पर इफको के बढ़ते प्रोत्साहन से प्रेरित है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के समर्थन से नैनो उर्वरक इफको के लिए प्रमुख फोकस क्षेत्र रहा है। व्यापक जागरूकता अभियान और अनुसंधान ने इस फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव सोसायटी को किसानों के बीच उत्पादों की स्वीकार्यता बढ़ाने में मदद की है।

आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में नैनो उर्वरकों की 365 लाख बोतलें बेची गई। इनमें से 268 लाख बोतलें इफको नैनो यूरिया प्लस (लिक्विड) और 97 लाख बोतलें इफको नैनो डीएपी (लिक्विड) की बेची गई। वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में इफको नैनो यूरिया प्लस (लिक्विड) की बिक्री 31% और इफको नैनो डीएपी (लिक्विड) की बिक्री 118% अधिक है। यह बिक्री मात्रा 12 लाख टन पारंपरिक यूरिया और 4.85 टन पारंपरिक डीएपी के बराबर है। वित्त वर्ष 2023-2024 में नैनो उर्वरकों की कुल 249 लाख बोतलें बेची गई थी। एक बोतल आधा लीटर का होता है।

इफको के डब्ल्यूएसएफ/स्पेशलिटी फर्टिलाइजर्स/सागरिका ग्रेन्युल फर्टिलाइजर की बिक्री इस दौरान 1.92 लाख टन रही है। डब्ल्यूएसएफ/स्पेशलिटी फर्टिलाइजर्स की बिक्री 1.30 लाख टन है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 2% अधिक है। सागरिका लिक्विड की बिक्री 11.55 लाख लीटर है जो 33% अधिक है। सागरिका ग्रेन्युल की बिक्री 68,000 टन रही जो 28% अधिक है। इसी तरह, जैव-उर्वरकों की बिक्री 8.61 लाख लीटर रही है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 35% अधिक है।

अपने संदेश में डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इफको ने 1 जुलाई, 2024 से एक राष्ट्रव्यापी “मॉडल नैनो विलेज/क्लस्टर परियोजना” शुरू की है। इसके तहत 2000 एकड़ में फैले 203 गांव समूहों का चयन किया गया है, जो फसल उत्पादकता और गुणवत्ता में वृद्धि के साथ थोक उर्वरकों के उपयोग को कम करने के लिए नैनो उर्वरकों को अपनाने में अग्रणी हैं। उन्होंने बताया कि 5 लाख एकड़ को कवर करने वाले नैनो विलेज पोर्टल में 90,000 से अधिक किसान पंजीकृत हैं, जिनमें से 40,000 किसानों ने इफको नैनो उर्वरकों और सागरिका की 5.30 लाख से अधिक बोतलें खरीदी हैं और 72,000 एकड़ में एग्री ड्रोन द्वारा इनका छिड़काव किया है। इस परियोजना के कारण रासायनिक उर्वरक के उपयोग में 28.73% की कमी आई और फसल की पैदावार में 5.80% की वृद्धि हुई।

YuvaSahakar Team

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x