
इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार को आईसीएआर-सीआरआईडीए, हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में आईएसडीए मानद फेलो पुरस्कार दिया गया।
दुनिया और देश की नंबर एक फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार को इंडियन सोसायटी ऑफ ड्राईलैंड एग्रीकल्चर (आईएसडीए) द्वारा मानद फेलो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें नैनो उर्वरकों के प्रचार और मार्केटिंग में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया है।
इफको के आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी गई है। पोस्ट में इफको के लिए इसे सम्मान और गर्व का क्षण बताते हुए कहा गया है कि नैनो उर्वरकों के प्रचार-प्रसार में उनका अद्वितीय योगदान शुष्क कृषि में नई क्रांति लेकर आई है। उन्होंने नैनो उर्वरकों के लाभों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए पूरे भारत में सैकड़ों बैठकें आयोजित की हैं। उन्होंने कृषि पर कई पेपर्स लिखे हैं और किसानों के सहकारी विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के प्रबल समर्थक हैं।
यह पहली बार है जब रिसर्च सोसायटी आईएसडीए ने कृषि या उर्वरक क्षेत्र के किसी व्यक्ति को यह पुरस्कार दिया है। उन्हें यह पुरस्कार 29 जनवरी को आईसीएआर-सीआरआईडीए, हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार देने की घोषणा पिछले हफ्ते ही की गई थी। इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने तब उन्हें और उनकी टीम को बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की थी।
योगेंद्र कुमार पूरे देश में फैले सहकारी समितियों के एक विशाल नेटवर्क के माध्यम से स्वदेशी/आयातित उर्वरक की योजना, वितरण और बिक्री के लिए जिम्मेदार हैं। इफको के उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इफको के अलावा वे इफको ई-बाजार लिमिटेड, आईएफएफडीसी, इफको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड, कॉर्डेट आदि के बोर्ड में भी शामिल हैं।