Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

स्वास्थ्य सहकार मानसिक रोगियों के लिए संबल, इटली में हो रहा सफल इलाज

वर्ष 2005 में स्थापित सामाजिक उद्यम कैलीडोस कोऑपरेटिव्स ऐसे कार्यक्रम विकसित कर रहा है जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए उभरती जरूरतों को पूरा करता हैं। यह स्वास्थ्य सहकार मानसिक स्वास्थ्य के चलते समाज की मुख्य धारा से अलग हो चुके लोगों के इलाज सहित जांच और काउसलिंग और नए प्रयोगों के माध्यम से उन्हें सम्मान से जीने का हक देती है।

Published: 08:00am, 13 Feb 2025

ओपेरा, रेस्ट्रा और ऐतिहासिक महत्व से इतर इटली की एक विशेष पहचान है। बर्गमो शहर उत्तरी इटली के लोबार्डी क्षेत्र में स्थित है, जो मिलान से 25 मील उत्तर-पूर्व में है। इसी शहर की रहने वाली एक महिला ने बुजुर्गों के एकाकीपन की समस्या को समझते हुए स्वास्थ्य सहकार की पहल की। वर्ष 2005 में स्थापित सामाजिक उद्यम कैलीडोस कोऑपरेटिव्स ऐसे कार्यक्रम विकसित कर रहा है जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए उभरती जरूरतों को पूरा करता है। यह स्वास्थ्य सहकार मानसिक स्वास्थ्य के चलते समाज की मुख्य धारा से अलग हो चुके लोगों के इलाज सहित जांच और काउसलिंग और नए प्रयोगों के माध्यम से उन्हें सम्मान से जीने का हक देती है।

बीते 20 सालों में कैलीडोस स्वास्थ्य सहकार ने लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है। ई-हेल्थ जिसे डिजिटल मेडिसिन प्लेटफार्म भी कहा जाता है, यह कैलीडोस की एक सराहनीय पहल है, जो डॉक्टर और मरीजों के बीच के रिश्तों को सुधारने का काम करता है। काउंसलिंग प्रोग्राम के माध्यम से कैलीडोस सहकार मरीजों के जेनेटिक एनालिसिस संरक्षित करती है। इस तरह से हर मरीज के व्यवहार, मेडिकल हिस्ट्री और जेनेटिक कोड के माध्यम से उनकी मानसिक समस्याओं की वजह को खोजा जाता है। कैलीडोस मानसिक स्वास्थ्य देखाभाल के लिए समर्पित एक स्वास्थ्य सहकार के रूप में काम कर रहा है। सहकार मानसिक स्वास्थ्य संकट से उबरने वाले या मानसिक कमजोरी या दीर्घकालिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों को शेल्टर प्रदान करता है। ऐसे मानसिक रोगी जिनके पास पारिवारिक सहयोग का विकल्प नहीं है या जिनके परिवार आसपास नहीं हैं, ऐसे लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है।

2015 में कैलीडोस को गियार्डिनो डेले ऑर्टेंसी (हाइड्रेंजिया गार्डन) में खोला गया। शुरुआत में यहां केवल दस लोगों के मानसिक स्वास्थ्य उपचार की सुविधा थी। लेकिन देखा गया कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों को इलाज के बाद भी घर वापसी का विकल्प नहीं है या फिर वह अकेले रहने में सक्षम नहीं हैं। इस समस्या को देखते हुए 2022 में स्वास्थ्य सहकार ने अवसाद और सिज़ोफ्रेनिया सहित मानसिक स्वास्थ्य संकटों से उबरने वाले किसी भी उम्र के क्रमशः छह और दो लोगों के लिए दो सह-आवास अपार्टमेंट स्थापित किया, जहां उन्हें पूरी देखभाल के साथ रखा जाता है।

कैलीडोस के अध्यक्ष और बायोमेडिकल प्रोग्राम मैनेजर डॉ मार्को क्रिमी ने बताया कि गियार्डिनो डेले ऑर्टेंसी के संचालन में होने वाले खर्च का एक बड़ा हिस्सा इतावली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। जबकि सह-आवास अपार्टमेंट में मरीज़ लागत का 75% वहन करते हैं और शेष अन्य सार्वजनिक संस्थाओं द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x