Trending News

 आज होगी नई सहकारिता नीति की घोषणा, गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे अनावरण, सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और आधुनिक बनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर एक रोडमैप बनाकर सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करना है नई नीति का उद्देश्य         ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर फाइनल चर्चा संभव, 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि          एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: चौथे टेस्ट में पहले दिन भारत का स्कोर 264/4, जायसवाल और साई सुदर्शन ने जड़े अर्धशतक, जडेजा और शार्दुल क्रीज पर मौजूद, चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए ऋषभ पंत         राष्ट्रपति ने स्वीकार किया जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, विदाई भाषण भी नहीं देंगे जगदीप धनखड़         राज्यों के भेजे विधेयकों को मंजूरी देने की डेडलाइन केस:राष्ट्रपति के 14 सवालों पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ, केंद्र-राज्यों को भेजा नोटिस          CBSE के सभी स्‍कूलों में लगेंगे CCTV कैमरे, कॉरिडोर, लैब, एंट्री-एग्जिट सहित सभी जरूरी जगहों की होगी निगरानी, 15 दिन की रखनी होगी रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ HD होंगे सभी कैमरे         इंडियन एयरफोर्स से 62 साल बाद होगी मिग-21 की विदाई, 19 सितंबर को चंडीगढ़ एयरबेस पर होगा विशेष विदाई समारोह       

कप्तान हरमनप्रीत के शतक और और क्रांति के गेंद के छक्के से पस्त हुआ इंग्लैंड, भारत ने 2-1 से जीती ODI सीरीज

मैच जीतने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इंग्लैंड से तीन वन डे मैचों की सीरीज भी जीतना हम सभी के लिए बहुत बड़ा क्षण है और हम इन दोनो सीरीज में जिस तरह खेले, उससे वाकई खुश हैं। इसका श्रेय हमारी टीम की जुगलबंदी और सपोर्ट स्टाफ को जाता है। हमारी टीम ने मैदान और उससे बाहर शानदार काम किया।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह के बेहतरीन शतक और नवोदित तेज गेंदबाज क्रांति गौड के गेंद से‘छक्के’ की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान इंग्लैंड को मंगलवार रात चेस्टर ली स्ट्रीट में 13 रन से हरा कर सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत का श्रीलंका में होने वाले महिला विश्व कप से पहले यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीती। भारत ने इसी दौरे पर मेजबान इंग्लैंड से पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी।

हरमनप्रीत कौर ने 102 रनों की पारी खेली और वह मैच व इस वन डे सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गईं। 21 बरस 345 दिन की भारत की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे कम उम्र में छह या इससे अधिक विकेट चटकाने वाली सबसे कम उम्र की गेंदबाज बनी। क्रांति ने इंग्लैंड की जो जो चैम्बरलिन के 22 बरस 85 दिन की उम्र में डेनमार्क के खिलाफ 1991 में आठ रन देकर सात विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा।

हरमनप्रीत कौर के 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रनों और हरलीन देयोल (45 रन, 65 गेंद, चार चौके) के साथ तीसरे विकेट की 81 और जेमिमा रॉड्रिग्ज (50 रन, 45 गेंद, 7 चौके) के साथ 111 रन और खुद पांचवीं बल्लेबाज के रूप में बाएं कैच हाथ की स्पिनर लिंसी स्मिथ की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में इंग्लैड की कप्तान नैट शिवर ब्रंट को कैच थमाने से पहले ऋचा घोष (38 रन, 18 गेंद, 2 छक्के, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट की 32 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर चेस्टर ली स्ट्रीट में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 318 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया।

राड्रिग्ज ने ऑफ स्पिनर चार्ली डीन के दो ओवर में उनकी गेंदों पर चार चार चौके जड़े। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर का सातवां शतक पूरा किया। हरमनप्रीत जब 22 रन पर थी तब फाइलर की गेंद उनके पैड पर लगी लेकिन इंग्लैंड ने रिव्यू नहीं वह आउट होने से बच गई। उस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 132 रन था।

जवाब में क्रांति गौड (6/52) और बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी (2/68) ने मिलकर आपस में आठ विकेट विकेट बांट कर कप्तान नेट शिवर ब्रंट (98 रन, 105 गेंद। 12 चौके) की एमा लैंब (68 रन, 81 गेंद, पांच चौके) के साथ तीसरे विकेट की 162 तथा खुद चौथी बल्लेबाज के रूप में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष को कैच थमाने से पहले आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए सोफिया डंकले (34 रन, 36गेंद, दो चौके) के साथ चौथे विकेट की 25 रन की भागीदारी के बावजूद इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 305 पर आउट कर भारत को मैच और सीरीज जिता दी।

भारत की तेज गेंदबाज क्रांति गौड ने इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज एमी जोंय (4 रन, 5 गेंद)और टैमी ब्यूमोंट (2 रन, 5 गेंद) को अपने शुरू के दो ओवर में मात्र आठ रन के भीतर आउट करने के बाद चार्ली डीन (21 रन, 15 गेंद, 2 चौके), एलिस डेविडसन रिचडर्स (44 रन ,34 गेंद, एक छक्का, 2 चौके) र फिर अपने आखिरी दो ओवर मे लॉरेन फाइनल (0 रन, 1 गेंद) और लॉरेन बेल (7 रन, 4 गेंद, एक छक्का) को आउट कर गेंद से छक्का जड़ इंग्लैंड की पारी समेट भारत को जीत दिलाई। श्रीचारिणी ने एमा लैम्ब को बोल्ड किया और सोपी एकेलस्टोन को जेमिमा के हाथों कैच कराया।

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी प्रतीका रावल (26 रन, 33 गेंद, दो चौके) और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने तेज आगाज कर 12.1 ओवर में भारत के लिए 64 रन जोड़े। तभी चार्ली डीन की गेंद को कट करने की कोशिश में प्रतीका रावल ने विकेटकीपर जोंस को कैच थमा दिया। भारत के स्कोर में 17 रन और जुड़े थे कि स्मृति मंधाना (45 रन,54 गेंद, 5 चौके) ने बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एकेलस्टोन की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में मिडविकेट पर डंकले को कैच थमा दिया।

हरलीन देयोल ने लॉरेन बेल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉर्ट मिडविकेट पर नैट शिवर ब्रंट को कैच थमाया और भारत ने तीसरा विकेट 33वें ओवर में 162 रन पर खो दिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज ने अपनी कप्तान के हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तेजी से भारत की पारी को रफ्तार दी लेकिन जब भारत का स्कोर 272 रन पर पहुंचा तो वह तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर की बाउंसर को उड़ाने की कोशिश में विकेटकीपर जोंस को केच थमा चौथी बल्लेबाज के रूप में आउट हुई।

इंग्लैंड से तीन वन डे मैचों की सीरीज भी जीतना बहुत बड़ा क्षण- हरमनप्रीत

मैच जीतने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इंग्लैंड से तीन वन डे मैचों की सीरीज भी जीतना हम सभी के लिए बहुत बड़ा क्षण है और हम इन दोनो सीरीज में जिस तरह खेले, उससे वाकई खुश हैं। इसका श्रेय हमारी टीम की जुगलबंदी और सपोर्ट स्टाफ को जाता है। हमारी टीम ने मैदान और उससे बाहर शानदार काम किया। हमारी टीम में हर किसी को जब भी मौका मिला, उसे उसने दोनों हाथों से लपका। मैदान पर बढ़िया प्रयासों का सिला मिला। हमारी टीम की नवोदित खिलाड़ी क्रांति गौड और बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी को वूमन प्रीमियर लीग में खेलने का अनुभव है और दोनों ही वहां अपनी अपनी टीम स्ट्राइक गेंदबाज थी और दोनों हमेशा गेंदबाजी को तैयार दिखी।

हरमन ने कहा कि क्रांति सहित अपनी सब गेंदबाजों की बहुत खुश हूं और इससे साफ हो गया वे मैच और सीरीज जीतने को बेताब थीं। हमारे फील्डिंग कोच मुनीष बाली सर को इस बात का श्रेय जाता है वे टीम की खिलाड़ियों के साथ बहुत मेहनत कर रहे हैं। शुरू में निराशा हुई क्योंकि हमें अपने प्रयासों का नतीजा नहीं मिल रहा था। मैं खुद बहुत मेहनत कर रही थी और मैं जानती थी कि जब सही वक्त आएगा मैं कसौटी पर खरा उतरूंगी। मैं अपनी मंगलवार रात की अपनी शतकीय पारी अपने पिता को समर्पित करती हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि वह मेरी इस पारी से बहुत खुश होंगे। जब मैं रन नहीं बना रही थी तो मैं दबाव में थी। जब आप बराबर मेहनत करते हैं तो सही वक्त आता है।मंगलवार रात सही प्रदर्शन करने का वक्त था।

मैच के आखिरी में विकेट गंवाना हमें महंगा पड़ा- नेट शिवर ब्रंट

इंग्लैंड की कप्तान नेट शिवर ब्रंट ने कहा कि हम तीसरे वन डे मैच में लंबे समय तक बने रहे। मैच के आखिरी में विकेट गंवाना हमें महंगा पड़ा। आखिरी दस ओवर में अपने जमे हुए बल्लेबाज के क्रीज पर रहने से हम खुश थे। हमने गेंदबाजी करते हुए बहुत रन दे दिए। हमने अपनी  फील्डिंग पर बहुत मेहनत की। हमने अभ्यास के दौरान चुस्त फील्डिंग की लेकिन मैच में हमने कुछ कैच टपकाए और अपनी फील्डिंग पर मेहनत जारी रखेंगे। हमारे पास टीम में बहुत ऑलराउंडर नहीं है और हमें इसकी कमी कुछ अखरी। टीम के संतुलन पर चर्चा जारी है। मेरी योजना विश्व कप के शुरू होने तक गेंदबाजी करने की है, जिससे कि हमारे पास छठी गेंदबाज का विकल्प रहे। भारत विश्व स्तरीय टीम है जो अपने घर में चुनौतियों का सामना कर सकती है। भारत की फील्डिंग बीच बीच में शानदार रही और उन्होंने दर्शाया कि मैदान पर फील्डिंग कितना असर डाल सकती है। भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x