Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

घनश्यामभाई अमीन ने भारतीय सहकारिता क्षेत्र में रचा इतिहास, लगातार 12वीं बार चुने गए जीएससीयू के अध्यक्ष

सहकारी क्षेत्र के प्रमुख नेता घनश्यामभाई एच. अमीन को लगातार 12वीं बार गुजरात राज्य सहकारी संघ (जीएससीयू) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध और सर्वसम्मति से चुना गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही उन्होंने भारतीय सहकारिता क्षेत्र में इतनी बार लगातार जीतने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है।

Published: 07:00am, 04 Jan 2025

सहकारी क्षेत्र के प्रमुख नेता घनश्यामभाई एच. अमीन को लगातार 12वीं बार गुजरात राज्य सहकारी संघ (जीएससीयू) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध और सर्वसम्मति से चुना गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही उन्होंने भारतीय सहकारिता क्षेत्र में इतनी बार लगातार जीतने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। जीएससीयू गुजरात की शीर्ष सहकारी संस्था है जो डेयरी, बैंकिंग, चीनी, ऋण और महिला सहकारी समितियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों का 28 निर्वाचित सीटों के माध्यम से प्रतिनिधित्व करती है। इस चुनाव की खास बात यह भी रही कि संघ के सभी बोर्ड सदस्यों को निर्विरोध चुना गया जो सहकारिता में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। अमीन को इस चुनाव में अभूतपूर्व समर्थन मिला।

अमीन 1993 से बिना किसी रुकावट के जीएससीयू अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं जिससे उनका कार्यकाल एक ऐतिहासिक बन गया है। वे दो बार भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष और दो बार उपाध्यक्ष रहे हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (एशिया-पेसिफिक) के उपाध्यक्ष और भारतीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। अमीन पेशे से गुजरात हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। वे गुजरात बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वे गुजरात राज्य सहकारी क्रेडिट सोसायटी फेडरेशन का नेतृत्व करते हैं। इसके वे संस्थापक अध्यक्ष हैं।

अमीन ने फिर से जीएससीयू का अध्यक्ष चुने जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने निदेशक मंडल और विभिन्न सहकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों का दिल से अभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। लगातार 12वीं बार फिर से निर्वाचित होना सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना ‘सहकार से समृद्धि’ के मिशन को पूरा करने के लिए, विशेष रूप से शिक्षा और प्रशिक्षण में, सहकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों में रवींद्र सिंह अरुण सिंह राणा को उपाध्यक्ष, भीखाभाई झवेरभाई पटेल और अरविंदभाई डी. तगड़िया को मानद सचिव के रूप में चुना गया हैं। भीखाभाई पटेल कृभको के निदेशक भी हैं।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x