Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

घनश्यामभाई अमीन ने भारतीय सहकारिता क्षेत्र में रचा इतिहास, लगातार 12वीं बार चुने गए जीएससीयू के अध्यक्ष

सहकारी क्षेत्र के प्रमुख नेता घनश्यामभाई एच. अमीन को लगातार 12वीं बार गुजरात राज्य सहकारी संघ (जीएससीयू) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध और सर्वसम्मति से चुना गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही उन्होंने भारतीय सहकारिता क्षेत्र में इतनी बार लगातार जीतने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है।

Published: 07:00am, 04 Jan 2025

सहकारी क्षेत्र के प्रमुख नेता घनश्यामभाई एच. अमीन को लगातार 12वीं बार गुजरात राज्य सहकारी संघ (जीएससीयू) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध और सर्वसम्मति से चुना गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही उन्होंने भारतीय सहकारिता क्षेत्र में इतनी बार लगातार जीतने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। जीएससीयू गुजरात की शीर्ष सहकारी संस्था है जो डेयरी, बैंकिंग, चीनी, ऋण और महिला सहकारी समितियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों का 28 निर्वाचित सीटों के माध्यम से प्रतिनिधित्व करती है। इस चुनाव की खास बात यह भी रही कि संघ के सभी बोर्ड सदस्यों को निर्विरोध चुना गया जो सहकारिता में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। अमीन को इस चुनाव में अभूतपूर्व समर्थन मिला।

अमीन 1993 से बिना किसी रुकावट के जीएससीयू अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं जिससे उनका कार्यकाल एक ऐतिहासिक बन गया है। वे दो बार भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष और दो बार उपाध्यक्ष रहे हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (एशिया-पेसिफिक) के उपाध्यक्ष और भारतीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। अमीन पेशे से गुजरात हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। वे गुजरात बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वे गुजरात राज्य सहकारी क्रेडिट सोसायटी फेडरेशन का नेतृत्व करते हैं। इसके वे संस्थापक अध्यक्ष हैं।

अमीन ने फिर से जीएससीयू का अध्यक्ष चुने जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने निदेशक मंडल और विभिन्न सहकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों का दिल से अभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। लगातार 12वीं बार फिर से निर्वाचित होना सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना ‘सहकार से समृद्धि’ के मिशन को पूरा करने के लिए, विशेष रूप से शिक्षा और प्रशिक्षण में, सहकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों में रवींद्र सिंह अरुण सिंह राणा को उपाध्यक्ष, भीखाभाई झवेरभाई पटेल और अरविंदभाई डी. तगड़िया को मानद सचिव के रूप में चुना गया हैं। भीखाभाई पटेल कृभको के निदेशक भी हैं।

YuvaSahakar Team

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x