Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

जॉर्जिया के रिसॉर्ट में 11 भारतीयों की मौत, बंद कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड भरने से हुई दुर्घटना

Published: 13:48pm, 17 Dec 2024

जॉर्जिया के गुडौरी में एक पहाड़ी रिसॉर्ट में 11 भारतीयों की मौत हो गई। यह घटना एक रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर हुई, जहां सभी पीड़ित काम करते थे। जॉर्जियाई गृह मंत्रालय ने बताया कि इन लोगों की मौत का कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी।

रेस्तरां के रेस्टिंग एरिया में 12 शव पाए गए, जिनमें से 11 भारतीय नागरिक थे। जॉर्जिया में भारतीय दूतावास ने भी इस घटना की पुष्टि की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक बिजली जनरेटर को बंद कमरे में रखा गया था। इसे बिजली जाने के बाद चलाया गया। कमरे में हवा आने-जाने का सही इंतजाम नहीं था, जिससे जनरेटर से निकली जहरीली गैस अंदर ही भर गई और सभी की जान चली गई।

गृह मंत्रालय ने बताया कि शवों पर किसी तरह की हिंसा या चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने ‘लापरवाही से हुई मौत’ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक जांच से मौत का सही कारण जल्द सामने आएगा। यह घटना सभी के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि बंद जगहों पर बिजली जनरेटर का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद करेगा।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x