Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

बिस्कोमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव टला, एनसीडीसी ने की बोर्ड में नामित करने की मांग

सीईए ने चुनाव टालने संबंधी अधिसूचना 19 फरवरी को जारी की। 28 फरवरी को बिस्कोमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य ऑफिस बियरर्स का चुनाव निदेशकों द्वारा किया जाना था। निदेशकों का चुनाव पिछले महीने सीईए की निगरानी में हुआ था जिसमें सुनील सिंह पैनल के 12 और विशाल सिंह पैनल के 5 निदेशकों ने जीत दर्ज की थी।

Published: 15:33pm, 25 Feb 2025

बिहार और झारखंड की प्रमुख सहकारी संस्था बिहार स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन (बिस्कोमान) के अध्यक्ष सहित अन्य ऑफिस बियरर्स के लिए होने वाला चुनाव एक बार फिर से टल गया है। बिस्कोमान के निदेशक मंडल में नामित करने की राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) की मांग को देखते हुए केंद्रीय सहकारी चुनाव प्राधिकरण (सीईए) ने यह फैसला किया है।

सीईए ने चुनाव टालने संबंधी अधिसूचना 19 फरवरी को जारी की। 28 फरवरी को बिस्कोमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य ऑफिस बियरर्स का चुनाव निदेशकों द्वारा किया जाना था। निदेशकों का चुनाव पिछले महीने सीईए की निगरानी में हुआ था जिसमें सुनील सिंह पैनल के 12 और विशाल सिंह पैनल के 5 निदेशकों ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद बिहार सरकार ने नियमों का हवाला देते हुए निदेशक मंडल में तीन सदस्य नामित कर दिए थे जिस पर झारखंड सरकार ने आपत्ति दर्ज कराई थी। अब एनसीडीसी ने बोर्ड में नामित करने की मांग की है।

सीईए ने चुनाव से पहले एनसीडीसी की मांग पर सुनवाई करने का फैसला किया है। इस बार इसी वजह से चुनाव टाला गया है। बिहार सरकार ने मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी एक्ट, 2002 की धारा 48 का हवाला देते हुए कहा था कि बिस्कोमान में राज्य सरकार की 99.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसलिए उसे बोर्ड में निदेशक नामित करने का अधिकार है। नामित सदस्यों के वोटिंग अधिकार पर भी सवाल उठा था जिस पर सीईए ने 17 फरवरी को उन्हें वोटिंग देने पर फैसला सुनाया। इसके बाद सीईए ने 28 फरवरी को ऑफिस बियरर्स के चुनाव की तारीख तय की लेकिन 19 फरवरी को इसे टालने की अधिसूचना जारी कर दी।

बिहार सरकार के फैसले पर झारखंड सरकार ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि बिस्कोमान बोर्ड में निदेशक नामित करने के लिए बिहार सरकार ने उससे संपर्क नहीं किया, जबकि बिस्कोमान में बिहार और झारखंड की संयुक्त हिस्सेदारी है। इसके बाद बिस्कोमान के एमडी ने स्थित स्पष्ट करते हुए बताया था कि इस सहकारी संस्था की कुल शेयर पूंजी 30.86 करोड़ रुपये है जिसमें से बिहार और झारखंड की शेयर पूंजी संयुक्त रूप से 30.61 करोड़ रुपये (98.63 प्रतिशत) है। बाकी 42.38 लाख  रुपये की शेयर पूंजी ग्रुप ए और ग्रुप बी सहकारी समितियों की है। एनसीडीसी और नाबार्ड जैसी संस्थाओं की इसमें कोई शेयरधारिता नहीं है।

इसके बावजूद एनसीडीसी की ओर से बोर्ड में निदेशक नामित करने की मांग कई सवाल खड़े करता है। इससे पहले बिस्कोमान निदेशकों के चुनाव में भी काफी विवाद हुआ था।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x