बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (बिस्कोमान) के निदेशक मंडल का शुक्रवार को होने वाला चुनाव काफी हाईप्रोफाइल हो गया है। इस चुनाव में सहकारी क्षेत्र के दो दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला है। एक तरफ हैं बिस्कोमान के 21 साल तक अध्यक्ष रहे राजद के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह और दूसरी तरफ हैं एनसीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल सिंह। विशाल सिंह को भाजपा और जदयू का भी समर्थन प्राप्त है। दोनों गुट अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस चुनाव के हाईप्रोफाइल होने का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि केंद्रीय सहकारी चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख डीके सिंह पिछले दो दिन से पटना में डेरा डाले हुए हैं और हर चीज पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
बिस्कोमान का चुनाव इससे पहले अलग-अलग कारणों से चार बार टल चुका है। गुरुवार को डीके सिंह ने पटना के कलेक्टर कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर, प्रशासक और बिस्कोमान के सीईओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साजो-सामान की तैयारी और चुनावी प्रोटोकॉल के पालन सहित चुनाव प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई।
बिस्कोमान के 17 सदस्यीय निदेशक मंडल के लिए 24 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में वोटिंग होगी। चुनावी मैदान में 33 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव में कुल 269 मतदाता भाग लेंगे। इनमें बिहार के 182 और 87 झारखंड से हैं। मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। इसके बाद शुक्रवार को वहीं पर वोटों की गिनती होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई है। मतदान के लिए एक पोलिंग टीम को लगाया गया है, जबकि मतगणना के समय चार अलग-अलग टीमें काम करेगी। चुनाव के नतीजे सहकारी चुनाव प्राधिकरण की मंजूरी के बाद 27 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर 10 मजिस्ट्रेट और पुलिस के 60 जवान तैनात रहेंगे।
बिस्कोमान के निदेशक मंडल के चुनाव में विशाल सिंह के पैनल में 16 उम्मीदवार हैं। इस पैनल में विशाल सिंह के अलावा विनय कुमार शाही, महेश राय, दिनेश सिंह, नवेंद्र झा, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, धनंजय गुप्ता, अमानुल्लाह, अयोध्या प्रसाद चौधरी, सुरेश चंद्र सिंह व हरेंद्र नाथ सिंह चौधरी शामिल हैं। सुनील सिंह के पैनल में सुनील सिंह के साथ वंदना सिंह, रमेश चंद्र चौबे, नेहा चौबे, विनय कुमार, रामकलेवर सिंह, रामविशुन सिंह आदि शामिल हैं।