Trending News

 आज होगी नई सहकारिता नीति की घोषणा, गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे अनावरण, सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और आधुनिक बनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर एक रोडमैप बनाकर सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करना है नई नीति का उद्देश्य         ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर फाइनल चर्चा संभव, 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि          एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: चौथे टेस्ट में पहले दिन भारत का स्कोर 264/4, जायसवाल और साई सुदर्शन ने जड़े अर्धशतक, जडेजा और शार्दुल क्रीज पर मौजूद, चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए ऋषभ पंत         राष्ट्रपति ने स्वीकार किया जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, विदाई भाषण भी नहीं देंगे जगदीप धनखड़         राज्यों के भेजे विधेयकों को मंजूरी देने की डेडलाइन केस:राष्ट्रपति के 14 सवालों पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ, केंद्र-राज्यों को भेजा नोटिस          CBSE के सभी स्‍कूलों में लगेंगे CCTV कैमरे, कॉरिडोर, लैब, एंट्री-एग्जिट सहित सभी जरूरी जगहों की होगी निगरानी, 15 दिन की रखनी होगी रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ HD होंगे सभी कैमरे         इंडियन एयरफोर्स से 62 साल बाद होगी मिग-21 की विदाई, 19 सितंबर को चंडीगढ़ एयरबेस पर होगा विशेष विदाई समारोह       

असम के मुख्यमंत्री ने की 4,000 डेयरी सहकारी समितियों की घोषणा

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी को विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हर समिति में कम से कम 50% सदस्य महिलाएं होंगी। इससे न केवल घर की आय बढ़ेगी, बल्कि उन्हें ग्रामीण आर्थिक संस्थानों में नेतृत्व की भूमिका भी मिलेगी।”

Published: 10:30am, 23 Jul 2025

गांवों की आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्यभर में 4,000 डेयरी सहकारी समितियों के गठन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस पहल को असम की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए “श्वेत क्रांति” बताया और कहा कि यह ग्रामीण समुदायों के लिए स्थायी आजीविका सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य 4,000 डेयरी सहकारी समितियों का निर्माण करना है, जो छोटे किसानों, विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाएंगी और हर गांव में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। हम केवल संस्थान नहीं बना रहे हैं, बल्कि एक डेयरी आंदोलन शुरू कर रहे हैं जो गांव-गांव तक पहुंचेगा।”

यह घोषणा राज्य सरकार के व्यापक ग्रामीण विकास एजेंडे का हिस्सा है, जो आय सृजन, पोषण सुरक्षा और स्वरोजगार के लिए सहकारी मॉडल को बढ़ावा देता है। इसके तहत बुनियादी ढांचे, कोल्ड-चेन लॉजिस्टिक्स, पशु चिकित्सा सहायता और डेयरी किसानों के प्रशिक्षण के लिए संसाधनों की व्यवस्था शुरू हो चुकी है।

इस योजना को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) और अमूल के सहयोग से तकनीकी मजबूती और बाजार से जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले असम को दूध की आपूर्ति के लिए बाहर पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब हम किसानों को उत्पादक, प्रोसेसर और विक्रेता तीनों भूमिकाओं में सशक्त बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में असम को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है।”

इन समितियों का संचालन तीन-स्तरीय सहकारी ढांचे के तहत किया जाएगा—गांव स्तर पर डेयरी सहकारी समितियां, जिला स्तर पर मिल्क यूनियन और राज्य स्तर पर एक फेडरेशन। यह मॉडल दूध के कुशल संग्रह, प्रसंस्करण, ब्रांडिंग और विपणन को सक्षम बनाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी को विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हर समिति में कम से कम 50% सदस्य महिलाएं होंगी। इससे न केवल घर की आय बढ़ेगी, बल्कि उन्हें ग्रामीण आर्थिक संस्थानों में नेतृत्व की भूमिका भी मिलेगी।”

योजना का उद्देश्य बिचौलियों और निजी दूध व्यापारियों पर निर्भरता को कम करना है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके। प्रत्येक समिति 100–150 डेयरी किसानों को शामिल करेगी और इस तरह यह पहल 5 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ पहुंचा सकती है।

 

 

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x