राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (NFDB) ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के साथ उसके कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत कछुआ संरक्षण परियोजना को समर्थन देने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य मछली पकड़ने के दौरान समुद्री कछुओं को होने वाली आकस्मिक क्षति को कम करना है। इसके तहत मछली पकड़ने वाले जहाजों पर टर्टल एक्सक्लूडर डिवाइस (TEDs) की तैनाती की जाएगी।
समझौता ज्ञापन का औपचारिक आदान-प्रदान कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख पी. एन. संबथ कुमार और एनएफडीबी की वरिष्ठ कार्यकारी (तकनीकी) डॉ. कांची भार्गवी के बीच हुआ। इस अवसर पर सीएसएल के सीएसआर प्रबंधक ससीन्द्र दास पी. एस. और यूसुफ ए. के. भी उपस्थित रहे।
परियोजना के अंतर्गत मछुआरों को प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम तथा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा।


