Trending News

 सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर लगाई रोक, 2012 वाले नियम रहेंगे लागू, CJI सूर्यकांत बोले- अस्पष्ट हैं नए नियम, दुरूपयोग का ख़तरा, शैक्षणिक संस्थानों में झलकनी चाहिए भारत की एकता         दस दिन में ही 1 लाख रुपये महंगी हो गई चांदी, भाव 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार, 1 लाख 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना         आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश, वित्त वर्ष 2026-27 में जीडीपी वृद्धि दर 6.8% से 7.2% रहने का अनुमान         पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, बेटे पार्थ ने अजित पवार के शव को दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals       

NFDB और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के बीच कछुआ संरक्षण परियोजना के लिए समझौता

इस पहल का मुख्य उद्देश्य मछली पकड़ने के दौरान समुद्री कछुओं को होने वाली आकस्मिक क्षति को कम करना है

Published: 14:31pm, 29 Jan 2026

राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (NFDB) ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के साथ उसके कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत कछुआ संरक्षण परियोजना को समर्थन देने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य मछली पकड़ने के दौरान समुद्री कछुओं को होने वाली आकस्मिक क्षति को कम करना है। इसके तहत मछली पकड़ने वाले जहाजों पर टर्टल एक्सक्लूडर डिवाइस (TEDs) की तैनाती की जाएगी।

समझौता ज्ञापन का औपचारिक आदान-प्रदान कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख पी. एन. संबथ कुमार और एनएफडीबी की वरिष्ठ कार्यकारी (तकनीकी) डॉ. कांची भार्गवी के बीच हुआ। इस अवसर पर सीएसएल के सीएसआर प्रबंधक ससीन्द्र दास पी. एस. और यूसुफ ए. के. भी उपस्थित रहे।

परियोजना के अंतर्गत मछुआरों को प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम तथा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x