Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत अब न्यूजीलैंड को हरा अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप ग्रुप बी में लगातार तीसरी जीत के इरादे से उतरेगा

सूर्यवंशी, कुंडू, म्हात्रे व विहान को भारत अंडर 19 के लए खेलनी होंगी बड़ी पारियां, वेदांत व हरवंश में किसी एक की जगह भारत अंडर 19 जॉर्ज को उतार सकती है

Published: 16:22pm, 23 Jan 2026

उपकप्तान विहान मल्होत्रा (4/14) की अपनी ‘चमत्कारिक ऑफ स्पिन’ से मौके पर ‘चौका’ जमा भारत को हार के जबड़े से निकाल बांग्लादेश के खिलाफ बाजी पलट डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर बुलवायो में आईसीसी पुरुष अंडर 19 वन डे क्रिकेट विश्व कप में 18 रन से जिता लगातार दूसरी जीत दिला ग्रुप बी में दो मैचों से चार अंक के साथ उसका सुपर 6 में स्थान पक्का कर लिया। भारत अंडर 19 अब न्यूजीलैंड अंडर 19 को तीसरे और आखिरी मैच में भी शनिवार को हरा लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने के इरादे से उतरेगी। भारत अंडर 19 टीम ने जहां अपने शुरू के दोनों बारिश से बाधित मैच डकवर्थ लुइस नियम आधार पर जीते। वहीं न्यूजीलैंड अंडर 19 के दोनों मैच बारिश के चलते बेनतीजा अधूरे खत्म हुए और उसके फिलहाल मात्र दो अंक हैं। दोनों ही टीमें बस यही आस करेंगी कि शनिवार को मैच में कोई बाधा नहीं पड़े और ऐसे में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। भारत अंडर 19 के लिए अच्छी बात है कि उसे शुरू के दोनों मैच कुछ जूझने के बाद ही जीते हैं और वह न्यूजीलैंड अंडर 19 के खिलाफ मैच के लिए बेहतर ढंग से तैयार दिखाई देती है। भारत अंडर 19 ने न्यूजीलैंड अंडर 19 से अपने पिछले सभी पांचों मैच जीते हैं और वह शनिवार को भी इसी दबदबे को जारी करने उतरेगा। भारत अंडर 19 को अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना है उसके शीर्षक्रम में रंग में चल रहे वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू के साथ खुल कप्तान  आयुष म्हात्रे, उपकप्तान विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी को भी बड़ी पारियां खेलनी होंगी।

भारत अंडर 19 ने तेज गेंदबाज हेनिल पटेल के गेंद से ‘पंजे’ की बदौलत अपने पहले मैच में भी डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर अमेरिका अंडर 19 को छह विकेट से हराया और एक छोर से बराबर विकेट गिरने के बावजूद मात्र 14 बरस के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की अपने मिजाज और स्तर के लिहाज से 67 गेंदों पर तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से 72 रन की धीमी लेकिन परिपक्व और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिनव कुंडू की सही समय पर 112 गेंदों पर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद 80 रन की पारी और दोनों की चौथे विकेट की 62 रन की भागीदारी से भारत अंडर 19 ने लड़खड़ाने के बावजूद 238 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार जीत के लिए 29 ओवर में 165 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश अंडर 19  को स्पिनर विहान मल्होत्रा (4/14) और बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल (2/35), ऑफ स्पिनर कनिष्क चौहान (1/22) की त्रिमूर्ति ने आपस में मिलकर सात विकेट बांट कर 146 पर ढेर कर भारत अंडर 19 को रोमांचक जीत दिलाई।

भारत अंडर 19 के शीर्ष क्रम में कप्तान ओपनर आयुष म्हात्रे,तीसरे नंबर पर उतरने वाले वेदांत त्रिवेदी और हरवंश पंगालिया अब तक दो मै23 Jचों में बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। खासतौर पर वेदांत त्रिवेदी और हरवंश पंगालिया का शुरू के दो मैचों में दहाई के अंक तक भी न पहुंच पाना भारत अंडर 19 के लिए चिंता की बात है और वह बहुत मुमकिन है कि इन दोनों में से किसी एक की जगह एरोन जॉर्ज को न्यूजीलैंड अंडर 19 के खिलाफ शनिवार को एकादश में जगह दे। भारत अंडर 19 के कप्तान आयुष म्हात्रे तेज आगाज के  भुनाने में नाकाम रहे हैं और उन्हें बस जोश के साथ न्यूजीलैंड अंडर 19 के खिलाफ कुछ होश से खेलने की जरूरत है।

न्यूजीलैंड अंडर 19 की बल्लेबाजी भारतीय मूल के विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन मान, स्नेहित रेड्डी और कप्तान टॉम जोंस व  जेकॉब कॉटर पर निर्भर करेगी जबकि गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज मेसन क्लार्क,भारतीय मूल के जसकरण संधू और हैरी बर्न्स पर निर्भर करेगी।
‘वैभव सूर्यवंशी ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की’

‘वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश अंडर 19 के खिलाफ दबाव में शानदार बल्लेबाजी की। जब पिच पर टिक कर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी तो अपने मिजाज के उलट वैभव ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। दरअसल शुरु में बल्लेबाजी करना खासा मुश्किल था क्योंकि पिच पर गेंद कुछ रुक कर आ रही थी। वैभव और अभिज्ञान कुंडू ने पारी के शुरू में और कनिष्क चौहान ने बाद में जिस तरह बढ़िया बल्लेबाजी की वह काबिलेतारीफ है। अभिज्ञान कुंडू मौजूदा टूर्नामेंट में बेहतरीन ढंग से बल्लेाजी कर रहे है और वह रंग में भी हैं। हमारे लिए कुंडू को बढ़िया ढंग से बल्लेबाजी करते और टीम के लिए रन बनाने  देखना सुखद है। हमारे लड़कों ने शानदार खेल दिखा जिताया। हम ज्यादा न सोच कर बस अपने खेल पर ध्यान लगा रहे हैं -आयुष म्हात्रे, भारत अंडर 19 के कप्तान
शनिवार : भारत अंडर 19 वि  न्यूजीलैंड अंडर 19, दोपहर : 1 बजे से।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x