Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

पहली बार 3 लाख के पार हुई चांदी की कीमत

शहरों की बात करें तो चेन्नई में चांदी 3,01,350 रुपये, हैदराबाद में 3,00,950 रुपये, बेंगलुरु में करीब 3,00,710 रुपये और कोलकाता में लगभग 3,00,080 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही है

Published: 17:44pm, 19 Jan 2026

चांदी भी महंगाई के मामलें में सोने से कम नहीं, ये बात साबित हुई सोमवार को जब चांदी ने नया इतिहास रच दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी फ्यूचर ट्रेड में पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर गई। कारोबार के दौरान चांदी 13,553 रुपये या 4.71 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 3,01,315 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।

पिछले एक सप्ताह में चांदी की कीमतों में करीब 14 प्रतिशत यानी 35,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक मजबूत वैश्विक संकेत, सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) के तौर पर बढ़ती मांग और औद्योगिक उपयोग ने कीमतों को समर्थन दिया है।

वैश्विक बाजारों की बात करें तो बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों में 9.2 डॉलर यानी करीब 11.6 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि इसी दौरान सोने की कीमतों में मात्र 2.09 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इससे साफ है कि हालिया दौर में चांदी ने प्रदर्शन के मामले में सोने को पीछे छोड़ दिया है।

विश्लेषकों का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर अमेरिकी डॉलर, सप्लाई को लेकर चिंताएं और ग्रीन एनर्जी व इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से मजबूत मांग चांदी की कीमतों में उछाल की प्रमुख वजहें हैं। हालिया तेजी में चांदी ने सोने को भी पीछे छोड़ दिया है।

शहरों की बात करें तो चेन्नई में चांदी 3,01,350 रुपये, हैदराबाद में 3,00,950 रुपये, बेंगलुरु में करीब 3,00,710 रुपये और कोलकाता में लगभग 3,00,080 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x