Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत को-ऑपरेटिव बैंक और जोरोएस्ट्रियन बेंक को IBA से पुरुस्कार मिले

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष सूर्यकांत जया सुवर्णा ने कहा कि यह सम्मान खुशी के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लेकर आता है

Published: 15:14pm, 12 Jan 2026

मुंबई स्थित भारत को-ऑपरेटिव बैंक को बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और तकनीकी नवाचार के लिए इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) द्वारा दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। बैंक को बेस्ट डिजिटल सेल्स अवॉर्ड और बेस्ट आईटी रिस्क मैनेजमेंट अवॉर्ड प्रदान किए गए।

यह सम्मान मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर के हाथों प्रदान किया गया। ये पुरस्कार बैंक की आधुनिक तकनीक, मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं की पहचान हैं।

उन्होंने बताया कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और तकनीकी नवाइस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष सूर्यकांत जया सुवर्णा ने कहा कि यह सम्मान खुशी के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लेकर आता हैचार के साथ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

बैंक प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय पूरे स्टाफ की मेहनत, एकजुटता और समर्पण को दिया। भारत को-ऑपरेटिव बैंक ने भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में भी नई डिजिटल तकनीकों को अपनाते हुए बैंकिंग क्षेत्र में नए मानक स्थापित करता रहेगा और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरी निष्ठा से पूरा करेगा।

जोरोएस्ट्रियन को-ऑपरेटिव बैंक को IBA टेक्नोलॉजी अवॉर्ड

मुंबई स्थित जोरोएस्ट्रियन को-ऑपरेटिव बैंक को भारतीय बैंक संघ (IBA) के वार्षिक बैंकिंग टेक्नोलॉजी सम्मेलन में ‘बेस्ट टेक्नोलॉजी बैंक’ के लिए विशेष उल्लेख (Special Mention) पुरस्कार मिला। यह सम्मान RBI के डिप्टी गवर्नर रबी शंकर ने प्रदान किया। बैंक के चेयरमैन याजदी तंत्रा और आईटी टीम ने ट्रॉफी प्राप्त की।

चेयरमैन ने कहा कि पिछले पांच वर्षों की तकनीक-आधारित पहल का यह परिणाम है। बैंक के एमडी एवं सीईओ दलजीत डोगरा ने बताया कि 82% से अधिक लेन-देन डिजिटल हैं और बैंक भविष्य में तकनीक के जरिए किफायती विस्तार पर ध्यान देगा।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x