फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव कृभको के वाइस चेयरमैन और इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस-एशिया पेसिफिक (आईसीए-एपी) के मौजूदा प्रेसीडेंट डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव को दोबारा इस संगठन का प्रेसीडेंट चुना गया है। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित आईसीए-एपी की 17वीं रीजनल असेंबली में हुए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव में उन्हें इस पद पर निर्विरोध चुना गया। चीन के आदिली बनली और मलेशिया के दातो अब्दुल्ला फतह वाइस प्रेसीडेंट चुने गए हैं।
कोलंबो से युवा सहकार को जानकारी देते हुए डॉ. चंद्रपाल यादव ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के लिए हुए चुनाव में प्रेसीडेंट, दो वाइस प्रेसीडेंट सहित 11 डायरेक्टर चुने गए हैं। सभी का कार्यकाल चार साल का होगा। आईसीए-एपी की अगली क्षेत्रीय बैठक वर्ष 2027 में बीजिंग में होगी। डॉक्टर यादव ने बताया कि असेंबली में चर्चा के दौरान भारत में नई सहकारिता नीति की जमकर प्रशंसा की गई। वर्तमान मोदी सरकार में सहकारिता को मिली प्राथमिकता को सभी सदस्यों ने सराहा। चर्चा में कहा गया कि युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की पहल उल्लेखनीय है। डॉक्टर यादव ने बताया कि इस वैश्विक संस्था के सम्मेलन में नए क्षेत्रीय बोर्ड के चुनाव भी किए गये हैँ।
श्रीलंका में आईसीए-एपी क्षेत्रीय असेंबली का आयोजन कोलंबो में 24 से 28 नवंबर 2025 तक किया जा रहा है। इसकी मेजबानी श्रीलंका की राष्ट्रीय सहकारी समिति (NCCSL) कर रही है। डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव का फिर से प्रेसीडेंट चुना जाना भारतीय सहकारिता के विश्व में बढ़ रहे दबदबे के तौर पर देखा जा रहा है। पिछली बार जब वह इस पद के लिए चुने गए थे तब वह पहले भारतीय थे जिन्होंने इसकी कमान संभाली थी।
सम्मेलन की थीम “सहकारिताएं एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं: लचीलापन को मजबूत करना, निवेश को बनाए रखना और स्मार्ट” निर्धारित की गई है। इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) दुनिया के 130 देशों के कोऑपरेटिव का शीर्ष संगठन है और आईसीए-एपी इसी का एक हिस्सा है जो का एशिया और प्रशांत क्षेत्र का सर्वोच्च सहकारी संगठन है।
क्षेत्रीय सभा एक केंद्रीय नीति-निर्माण और प्रतिनिधि निकाय है। यह सभी सदस्यों को एक साथ लाता है। उन्हें सहकारी समितियों के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय गठबंधन बनाने का अवसर प्रदान करता है।


