दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत अब केवल बीएस-6 वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल मिलेगा। पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। इसमें पेट्रोल के बीएस 3 और डीजल के बीएस 4 और इससे नीचे के मॉडल के वाहन शामिल हैं।
यह कदम दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उदेश्य से उठाया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजकर निर्देश दिए है कि वे बीएस-6 के अलावा अन्य वाहनों को ईंधन न दें। गौरतलब है कि हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंचने के बाद 16 दिसंबर से दिल्ली-एनसीआर में फिर से ग्रैप 4 लागू कर दिया गया है। इसके तहत बीएस 3 और बीएस 4 के पेट्रोल एवं डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।