Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भर्ती नहीं, सिर्फ एंट्रेस टेस्ट कराएगी NTA: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) वर्ष 2025 से कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नही करेगी। एजेंसी केवल उच्च शिक्षा की प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके लिए 2025 में एनटीए का पुनर्गठन और कामकाज में बदलाव किया जाएगा।

Published: 11:23am, 18 Dec 2024

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) वर्ष 2025 से कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नही करेगी। एजेंसी केवल उच्च शिक्षा की प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके लिए 2025 में एनटीए का पुनर्गठन और कामकाज में बदलाव किया जाएगा।

नीट के पेपर लीक होने और अनियमितताओं के कारण कई परीक्षाओं को रद्द किये जाने के बाद इस वर्ष की शुरुआत में गठित उच्चस्तरीय समिति ने परीक्षा सुधारों के लिए सुझाव दिये थे। इसरो के पूर्व अध्यक्ष डा. राधाकृष्णन की अगुआई में गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने यह सुझाव दिए थे। समिति ने अपनी यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को अक्टूबर 2024 में सौंपी थी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि समिति की सिफारिश पर काम शुरू कर दिया गया है। जो अहम कदम उठाए गए हैं, उनके तहत परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया बदली गई है। किसी भी जिले में परीक्षा केंद्र अब बगैर डीएम-एसपी की सहमति के नहीं बनेंगे। इन परीक्षाओं को साइबर खतरें से बचाने के लिए राज्यों की साइबर एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी। गौरतलब हेै कि एनटीए अब तक प्रवेश परीक्षाओं के साथ अलग-अलग विभागों की भर्ती परीक्षाएं भी आयोजित करती थी। सुधार पहल में इसे केवल प्रवेश परीक्षाओं पर ही फोकस करने को कहा गया है। प्रधान ने कहा कि एनटीए केवल उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने तक सीमित रहेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीट-यूजी का आयोजन ‘पेन और पेपर मोड’ या फिर ऑनलाइन करने के संबंध में जल्द फैसला होने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्व में दो दौर की बातचीत हुई है। जो भी विकल्प सबसे उपयुक्त माना जाएगा, एनटीए उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x