Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

लखपति दीदी भारत को विकसित बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगीः प्रमोद सावंत

गोवा स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (जीएसआरएलएम) और भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मिलकर गोवा के स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने का बीड़ा उठाया है। एक साझेदारी के माध्यम से ये प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर प्रदर्शित करने और बेचने का कार्य करेंगे। इसके लिए मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Published: 15:10pm, 17 Dec 2024

गोवा स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (जीएसआरएलएम) और भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मिलकर गोवा के स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने का बीड़ा उठाया है। एक साझेदारी के माध्यम से ये प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर प्रदर्शित करने और बेचने का कार्य करेंगे। इसके लिए मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प का यही समय है और सही समय है। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री का है वह इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए होगा। उन्होंने फ्लिपकार्ट की सराहना करते हुए कहा कि गोवा के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जो प्रशिक्षण दिया जा रहे उससे वे और सशक्त बन सकेंगी और आत्मनिर्भर बनकर भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट की टीम जो प्रशिक्षण दे रही है उससे यहां की बहनें जो प्रोडक्ट बना रही हैं उन्हें वैश्विक स्तर पर बेचा जा सकता है।

इस अवसर पर फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म के जरिए हम लोगों को वैश्विक बाजार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रत्येक उद्यमी का सामान बाजार तक पहुंचे इसके लिए हमारी टीम लगातार काम कर रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कारीगरों, शिल्पकारों को सशक्त बनाने के लिए जो पहल कर रहा है उस पहल को हम डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करके हम उनकी पूरी क्षमता को साकार करने की दिशा में उनकी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं। इससे वे पूरे भारत में अपने विविध उत्पादों को ग्राहकों के सामने पेश कर सकेंगी।

कार्यक्रम में जीएसआरएलएम के परियोजना निदेशक गोपाल ए. पारसेकर ने गोवा में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फ्लिपकार्ट की टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव भी साझा किया।

 

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x