Trending News

 रोमांचक स्थिति में पहुंचा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, आख़िरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 35 रन, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की ज़रूरत, जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़े शतक         बिहार SIR: चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस, कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं, इसे हैंडओवर करें         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन         पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले- अब देश में लागू होना चाहिए UCC, सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लेकर केंद्र सरकार लागू करे समान नागरिक संहिता         जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकवादियों को मारने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है, शुक्रवार शाम को शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार को कुलगाम के अखल क्षेत्र में फिर जारी की गई       

भारत की आर्थिक वृद्धि वर्ष 2025 और 2026 में 6.4% रहने का अनुमान: IMF

वर्ष 2024 में भारत की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही थी, और वर्ष 2025 व 2026 के लिए यह 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। IMF के अनुसार, भारत के लिए दिए गए आंकड़े वित्तीय वर्ष के आधार पर हैं, जबकि कैलेंडर वर्ष के आधार पर यह वर्ष 2025 में 6.7 प्रतिशत और वर्ष 2026 में 6.4 प्रतिशत होगी।

Published: 10:57am, 31 Jul 2025

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी नवीनतम वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) अपडेट रिपोर्ट में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2025 और 2026 में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है। यह अनुमान अप्रैल की तुलना में थोड़ा बेहतर है, जो दर्शाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर अनुकूल परिस्थितियों का लाभ मिल रहा है। वर्ष 2025 के लिए 0.2 प्रतिशत यानी 20 आधार अंक और वर्ष 2026 के लिए 0.1 प्रतिशत यानी 10 आधार अंक की वृद्धि की गई है।

IMF ने क्यों बढाया ग्रोथ का अनुमान?

IMF ने कहा कि भारत की यह स्थिर वृद्धि सुधारों की गति, मजबूत खपत, और सार्वजनिक निवेश में तेजी के चलते संभव हो रही है। IMF की रिसर्च डिपार्टमेंट की डिवीजन चीफ डेनिज़ इगन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत में हमें वास्तव में एक स्थिर और मजबूत वृद्धि देखने को मिल रही है।”

वित्त वर्ष व कैलेंडर वर्ष के आधार पर भारत की जीडीपी

वर्ष 2024 में भारत की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही थी, और वर्ष 2025 व 2026 के लिए यह 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। IMF के अनुसार, भारत के लिए दिए गए आंकड़े वित्तीय वर्ष के आधार पर हैं, जबकि कैलेंडर वर्ष के आधार पर यह वर्ष 2025 में 6.7 प्रतिशत और वर्ष 2026 में 6.4 प्रतिशत होगी।

IMF अनुसंधान विभाग की प्रमुख ने क्या कहा?

डेनिज़ इगन ने कहा कि आगे चलकर भारत के लिए आवश्यक होगा कि वह रोजगार सृजन को बढ़ावा दे और कृषि क्षेत्र से अतिरिक्त श्रमिकों का पुनः कौशल विकास कर उन्हें अन्य क्षेत्रों में समायोजित करे। इसके अलावा, श्रम बाजार में लचीलापन, बुनियादी ढांचे में निवेश, और व्यापार प्रतिबंधों को हटाना भी प्राथमिकताएं होनी चाहिए।

मध्यम अवधि में भारत को शिक्षा में निवेश, भूमि सुधार, सामाजिक सुरक्षा का विस्तार, और कारोबार करने की प्रक्रियाओं को आसान बनाना चाहिए।

ग्लोबल ग्रोथ पर क्या बोला IMF?

वैश्विक स्तर पर IMF ने वर्ष 2025 में 3% और वर्ष 2026 में 3.1% की वृद्धि का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वर्ष 2025 में उभरती हुई इकोनॉमीज की औसतन ग्रोथ 4.1 प्रतिशत और वर्ष 2026 में 4.0 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ा टैरिफ का असर

वही आईएमएफ ने चीन की वृद्धि दर वर्ष 2025 में 4.8% और वर्ष 2026 में 4.2% रहने का अनुमान है, जो अमेरिका-चीन टैरिफ में कमी और मजबूत आर्थिक गतिविधियों के कारण है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x