Trending News

 बिहार के बाद पूरे देश में कराया जाएगा SIR, चुनाव आयोग बोला- वोटर लिस्ट की अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक है यह कदम, देशव्यापी SIR के लिए जल्द जारी होगा कार्यक्रम         संविधान से नहीं हटाए जाएंगे समाजवाद और ‘धर्म निरपेक्ष शब्द, राज्यसभा में सरकार ने लिखित जवाब दिया, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- वर्तमान में सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं          ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में पहली बार बोली सरकार, कहा- यह पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, पाकिस्तान की रिक्वेस्ट पर हुआ युद्ध विराम, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लिखित जवाब में दी जानकारी         मौसम: बंगाल में बिजली गिरने से 13 की मौत, हिमाचल में भूस्खलन से गई 7 लोगों की जान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र गोवा में तेज बारिश का अलर्ट, MP, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, UP में वज्रपात और दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश का अनुमान         सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लॉंच की सहकारिता नीति 2025, हर पंचायत में समितियां खुलेंगी, रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे, 2045 तक के लिए बनाई गई नई पॉलिसी         भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता, PM मोदी और PM स्टार्मर की मौजूदगी में हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME सेक्टर के लिए फायदेमंद होगा FTA, ये समझौता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की योजना         मुंबई 2006 ट्रेन ब्लास्ट केस: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हाई कोर्ट के फैसले पर रोक, लेकिन आरोपी रहेंगे रिहा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को कर दिया था बरी         राज्यों के भेजे विधेयकों को मंजूरी देने की डेडलाइन केस:राष्ट्रपति के 14 सवालों पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ, केंद्र-राज्यों को भेजा नोटिस          CBSE के सभी स्‍कूलों में लगेंगे CCTV कैमरे, कॉरिडोर, लैब, एंट्री-एग्जिट सहित सभी जरूरी जगहों की होगी निगरानी, 15 दिन की रखनी होगी रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ HD होंगे सभी कैमरे       

बिहार के सभी जिलों में शुरू होगी प्राकृतिक खेती योजना, किसानों की लागत होगी कम, आय में होगी बढ़ोतरी

बिहार सरकार ने नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (NMNF) के तहत 2025-26 के लिए 3635.15 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसका उद्देश्य रासायनिक खाद और कीटनाशकों से मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। यह योजना सभी 38 जिलों में लागू होगी, जिसमें किसानों को प्रशिक्षण, जैविक सामग्री, और बाजार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। बहुफसली खेती और जागरूकता अभियानों के माध्यम से मिट्टी की सेहत, फसल की गुणवत्ता, और किसानों की आय में वृद्धि होगी।

Published: 09:00am, 26 Jul 2025

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए “नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (NMNF)” योजना को राज्य के सभी जिलों में लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 3635.15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसका मुख्य उद्देश्य रासायनिक खादों और कीटनाशकों के उपयोग को सीमित कर टिकाऊ और लाभकारी कृषि व्यवस्था को सशक्त बनाना है।

रासायन मुक्त खेती की ओर बड़ा कदम

यह योजना किसानों को प्राकृतिक संसाधनों के सहारे खेती करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे जहां खेती की लागत में कमी आएगी, वहीं मिट्टी की उर्वरता और स्वास्थ्य में सुधार होगा। उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के अनुसार, इस योजना के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें जैविक सामग्री एवं बाजार से जोड़ने की सुविधाएं दी जाएंगी।

राज्य के सभी 38 जिलों में होगी योजना की शुरुआत

कृषि विभाग के अनुसार, NMNF योजना को बिहार के सभी 38 जिलों में चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा। प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी जाएगी जहां पहले से कुछ किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं या इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं। इससे अनुभव आधारित मार्गदर्शन के माध्यम से बाकी किसानों को जोड़ने की प्रक्रिया सरल होगी और योजना का प्रसार तेजी से संभव होगा।

कृषकों को होंगे बहुआयामी लाभ

इस योजना से किसानों को रासायनिक खाद और दवाओं की आवश्यकता नहीं रहेगी, जिससे उत्पादन लागत में भारी कमी आएगी। साथ ही प्राकृतिक तरीके से उत्पादित फसलें गुणवत्तापूर्ण होंगी, जिससे उन्हें बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त होगा। भूमि की उत्पादकता लंबे समय तक बनी रहेगी और कृषकों की आय में वृद्धि होगी। यह पहल न केवल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और पोषक आहार भी उपलब्ध कराएगी।

बहुफसली खेती को मिलेगा प्रोत्साहन

NMNF योजना को अन्य कृषि योजनाओं जैसे तिलहन मिशन, वर्षा आधारित क्षेत्र विकास कार्यक्रम, कृषि वानिकी, बांस मिशन और बागवानी योजना के साथ समन्वयित कर लागू किया जाएगा। इससे बहुफसली खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को वर्ष भर आय अर्जित करने के अवसर प्राप्त होंगे।

जागरूकता अभियान से जुड़ेंगे अधिक किसान

राज्य सरकार इस योजना को व्यापक स्तर पर सफल बनाने हेतु कृषि विभाग के माध्यम से जनजागरूकता अभियान भी चलाएगी। इसके अंतर्गत ग्राम स्तर पर शिविरों, खेतों पर प्रदर्शन और स्थानीय भाषा में जानकारी देकर किसानों को योजना के लाभों से अवगत कराया जाएगा। इससे अधिक से अधिक कृषक योजना से लाभान्वित होंगे।

बिहार सरकार की यह पहल प्राकृतिक खेती को व्यापक बनाने, किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे राज्य में टिकाऊ, रसायनमुक्त और बहुपयोगी खेती की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x