Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

आज नई सहकारिता नीति का अनावरण करेंगे अमित शाह, 10 वर्ष में 50 करोड़ लोगों को सहकारिता से जोड़ने का लक्ष्य

हर जिले में एक मॉडल कोऑपरेटिव गांव विकसित होगा, जो बहुउद्देशीय PACS पर आधारित होगा। साथ ही, डेयरी सेक्टर में श्वेत क्रांति 2.0, दलहन-तिलहन और मोटे अनाज की पैदावार, मक्का से एथेनॉल निर्माण और ग्रामीण उत्पादों के लिए कोऑपरेटिव क्लस्टर बनाए जाएंगे। यह पहल न केवल ग्रामीण रोजगार को बढ़ाएगी, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाएगी।

Published: 10:00am, 24 Jul 2025

राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 के अंतर्गत केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 का लोकार्पण करेंगे। इस नीति में अगले 10 वर्षों में 50 करोड़ लोगों को सहकारी ढांचे से जोड़ने और अर्थव्यवस्था में सहकारी क्षेत्र का योगदान तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी गई है।

सहकारिता मंत्रालय के एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 में यह प्रावधान किया गया है कि हर जिले में एक मॉडल कोऑपरेटिव गांव विकसित होगा, जो बहुउद्देशीय PACS पर आधारित होगा। महिला सशक्तीकरण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए डेयरी सहकारी समितियों के माध्यम से “श्वेत क्रांति 2.0” को व्यापक विस्तार दिया जाएगा। दलहन, तिलहन, मक्का और मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाकर खाद्य आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना भी इस नीति का लक्ष्य है। साथ ही, सहकारी शुगर मिलों को वैकल्पिक स्रोतों से एथेनॉल उत्पादन के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।

National Cooperative policy

‘एक जिला, एक उत्पाद’ जैसी योजनाओं से सहकारी संस्थाओं को जोड़कर निर्यात को बढ़ावा देने का प्रावधान भी इसमें किया गया है। शहद, मसाले, चाय, कॉफी, रेशम, फूल, मशरूम आदि जैसे विशेष उत्पादों के ग्रामीण क्लस्टर भी विकसित किए जाएंगे। यह पहल न केवल ग्रामीण रोजगार को बढ़ाएगी, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाएगी।

YuvaSahakar Team

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x