Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

आम बिकेंगे गुठलियों के दाम, यूपी में पैदावार अधिक होने से आम की कीमतों में भारी गिरावट

इस बार उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े आम उत्पादक राज्यों में पैदावार ज्यादा होने से कीमतों में भारी गिरावट आई है। दशहरी जैसे रस भरे आम जो कुछ दिन पहले तक 60 रुपये किलो बिक रहे थे, अब 40-45 रुपये किलो के दाम मिल रहे हैं।

Published: 09:00am, 12 Jun 2025

फलों का राजा आम इस बार खास नहीं, सचमुच आम (सामान्य) हो गया है। इस बार उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े आम उत्पादक राज्यों में पैदावार ज्यादा होने से कीमतों में भारी गिरावट आई है। दशहरी जैसे रस भरे आम जो कुछ दिन पहले तक 60 रुपये किलो बिक रहे थे, अब 40-45 रुपये किलो के दाम मिल रहे हैं। दाम में गिरावट उपभोक्ताओं के लिए तो मीठा सौदा है, लेकिन आम उत्पादकों के लिए यह कड़वाहट लेकर आया है।

मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एस इंसराम अली के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस साल करीब 35 लाख टन आम पैदा हुए हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 25 लाख टन था। आम के पेड़ों पर 100% फ्लावरिंग हुई जिससे पैदावार ज्यादा हुई। बढ़े हुए उत्पादन ने किसानों को खुशी देने की बजाय उलझन में डाल दिया। बाकी कसर मौसम ने पूरी कर दी। मौसम विभाग ने इस साल मानसून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश और समय से पहले मानसून आने का अनुमान जताया। इससे किसानों ने समय से पहले ही आम की तुड़ाई शुरू कर दी। इस कारण बाजार में अचानक बहुत ज्यादा आम आ गए और दाम तेजी से गिर गए।

यही हाल आंध्र प्रदेश के तिरुपति और चित्तूर जिलों का है, जहां का तोतापुरी आम काफी मशहूर है।  वहां पल्प बनाने वाली फैक्ट्रियों ने अभी तक किसानों से आम खरीदना शुरू नहीं किया है जिससे किसान भारी घाटे में हैं। फैक्ट्रियों की सुस्ती और पहले से भरे बाजार ने किसानों की नींद उड़ा दी है।

पश्चिम बंगाल में भी ज्यादा उत्पादन से बाजार में आम की भरमार है। वहां के प्रीमियम क्वालिटी के आम जो पहले 80 रुपये किलो बिकते थे, अब 45-50 रुपये में बिक रहे हैं।

YuvaSahakar Team

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x