Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. मांगी लाल जाट बने डेअर सचिव और आईसीएआर महानिदेशक, संभाला पद

डॉ. मांगी लाल जाट सुप्रसिद्ध सिस्टम एग्रोनोमिस्ट हैं, जिनके पास टिकाऊ खेती, जलवायु स्मार्ट खेती जैसी प्रणाली को बढ़ावा देने का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने हिमांशु पाठक का स्थान लिया है जिन्हें 6 मार्च को आईसीआरआईएसएटी का महानिदेशक बनाया गया था।

Published: 13:03pm, 21 Apr 2025

प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक और इक्रीसेट के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एवं इसी संस्थान के ग्लोबल रिसर्च प्रोग्राम में डायरेक्टर रहे डॉ. मांगी लाल जाट को केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड एजुकेशन (डेअर) का नया सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने सोमवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने हिंमाशु पाठक का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल पिछले महीने ही समाप्त हो गया था। पाठक को इक्रीसेट का महानिदेशक बनाया गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 17 अप्रैल को डॉ. मांगी लाल जाट की नियुक्ति को मंजूरी दी। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। उनका चयन देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की एक समिति ने किया है, जिसमें आईसीएआर के दो पूर्व महानिदेशक, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु के डायरेक्टर और अन्य एक्सपर्ट शामिल थे। नियुक्ति समिति ने 7 मार्च को उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था, जिसमें पांच वैज्ञानिकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। समिति की सिफारिशों के बाद डॉ. मांगी लाल जाट की नियुक्ति को मंजूरी दी और इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी।

4 मई, 1971 को राजस्थान के पचकोदिया में जन्मे मांगी लाल जाट ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली से वर्षा आधारित बाजरा में मृदा नमी संरक्षण में विशेषज्ञता के साथ कृषि विज्ञान में पीएचडी की है। उनके शोध ने एशिया और अफ्रीका में छोटे किसानों के लिए सतत गहनता की रणनीतियों को नया आकार दिया जिससे खाद्य प्रणाली के जलवायु अनुकूल उत्पादन में वैश्विक प्रयासों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डॉ. मांगी लाल जाने-माने  एग्रोनॉमिस्ट हैं। उन्हें सिस्टम साइंस में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके शोध व नेतृत्व को मिली पहचान को नियुक्ति की मुख्य वजह माना जा रहा है। उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं, जिनमें आईसीएआर का प्रतिष्ठित रफी अहमद किदवई पुरस्कार भी शामिल है।

उनके शोध क्षेत्रों में संरक्षण कृषि, पुनर्योजी कृषि, खेती प्रणाली, सटीक खेती और जलवायु-स्मार्ट कृषि शामिल हैं। देश के प्रमुख कृषि अनुसंधान संस्थान ICAR के प्रमुख के रूप में जाट की नियुक्ति टिकाऊ खेती के तरीकों के महत्व को रेखांकित करती है। उनकी नियुक्ति से आईसीएआर के व्यापक कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर नवाचार , साधरणीयता एवं किसान केंद्रित अनुसंधान को गति मिलने की उम्मीद है।

डॉ. जाट की कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में प्रमुख के रूप में भूमिका रही हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) और इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ प्रिसिजन एग्रीकल्चर (आईएसपीए) शामिल हैं। डॉ. जाट जलवायु परिवर्तन, मृदा क्षरण और खाद्य प्रणाली में परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए आईसीएआर के मार्गदर्शन हेतु अग्रसर हैं। उनका दृष्टिकोण सतत विकास, सटीक खेती एवं अपनी विशाल आबादी के लिए पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x