Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. मांगी लाल जाट बने डेअर सचिव और आईसीएआर महानिदेशक, संभाला पद

डॉ. मांगी लाल जाट सुप्रसिद्ध सिस्टम एग्रोनोमिस्ट हैं, जिनके पास टिकाऊ खेती, जलवायु स्मार्ट खेती जैसी प्रणाली को बढ़ावा देने का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने हिमांशु पाठक का स्थान लिया है जिन्हें 6 मार्च को आईसीआरआईएसएटी का महानिदेशक बनाया गया था।

Published: 13:03pm, 21 Apr 2025

प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक और इक्रीसेट के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एवं इसी संस्थान के ग्लोबल रिसर्च प्रोग्राम में डायरेक्टर रहे डॉ. मांगी लाल जाट को केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड एजुकेशन (डेअर) का नया सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने सोमवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने हिंमाशु पाठक का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल पिछले महीने ही समाप्त हो गया था। पाठक को इक्रीसेट का महानिदेशक बनाया गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 17 अप्रैल को डॉ. मांगी लाल जाट की नियुक्ति को मंजूरी दी। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। उनका चयन देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की एक समिति ने किया है, जिसमें आईसीएआर के दो पूर्व महानिदेशक, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु के डायरेक्टर और अन्य एक्सपर्ट शामिल थे। नियुक्ति समिति ने 7 मार्च को उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था, जिसमें पांच वैज्ञानिकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। समिति की सिफारिशों के बाद डॉ. मांगी लाल जाट की नियुक्ति को मंजूरी दी और इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी।

4 मई, 1971 को राजस्थान के पचकोदिया में जन्मे मांगी लाल जाट ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली से वर्षा आधारित बाजरा में मृदा नमी संरक्षण में विशेषज्ञता के साथ कृषि विज्ञान में पीएचडी की है। उनके शोध ने एशिया और अफ्रीका में छोटे किसानों के लिए सतत गहनता की रणनीतियों को नया आकार दिया जिससे खाद्य प्रणाली के जलवायु अनुकूल उत्पादन में वैश्विक प्रयासों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डॉ. मांगी लाल जाने-माने  एग्रोनॉमिस्ट हैं। उन्हें सिस्टम साइंस में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके शोध व नेतृत्व को मिली पहचान को नियुक्ति की मुख्य वजह माना जा रहा है। उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं, जिनमें आईसीएआर का प्रतिष्ठित रफी अहमद किदवई पुरस्कार भी शामिल है।

उनके शोध क्षेत्रों में संरक्षण कृषि, पुनर्योजी कृषि, खेती प्रणाली, सटीक खेती और जलवायु-स्मार्ट कृषि शामिल हैं। देश के प्रमुख कृषि अनुसंधान संस्थान ICAR के प्रमुख के रूप में जाट की नियुक्ति टिकाऊ खेती के तरीकों के महत्व को रेखांकित करती है। उनकी नियुक्ति से आईसीएआर के व्यापक कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर नवाचार , साधरणीयता एवं किसान केंद्रित अनुसंधान को गति मिलने की उम्मीद है।

डॉ. जाट की कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में प्रमुख के रूप में भूमिका रही हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) और इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ प्रिसिजन एग्रीकल्चर (आईएसपीए) शामिल हैं। डॉ. जाट जलवायु परिवर्तन, मृदा क्षरण और खाद्य प्रणाली में परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए आईसीएआर के मार्गदर्शन हेतु अग्रसर हैं। उनका दृष्टिकोण सतत विकास, सटीक खेती एवं अपनी विशाल आबादी के लिए पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

YuvaSahakar Team

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x