Trending News

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, 12 घंटे तक चली मुठभेड़, LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम         भारत में 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के खिलाफ WHO की चेतावनी, कहा- इनसे जान को खतरा, MP में कोल्ड्रिफ से 25 बच्चों की मौत हुई         भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कर रही है ग्‍लोबल इकनॉमी की अगुवाई, IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बोलीं- मैं भारत को लेकर उत्साहित, बदल रहे वैश्विक विकास के पैटर्न, दुनिया का ग्रोथ इंजन बन रहा भारत         भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा Google, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 10 अरब डॉलर में तैयार होगा एशिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर         गाजा में लागू हुआ संघर्ष विराम, मिस्र की राजधानी में शांति समझौते पर हुए हस्ताक्षर, हमास ने छोड़े इजरायल के 20 जीवित और 28 मृत बंधक, जीवित बंधकों में एक भी महिला नहीं, शांति सम्मेलन में 20 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने लिया भाग        

सहकारी चुनाव प्राधिकरण (CEA ) ने 315 सहकारी समितियों से चुनाव प्रस्ताव प्रस्तुत करने का किया आग्रह

CEA अब तक 113 बहु-राज्य सहकारी समितियों के चुनाव सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। हाल ही में मार्च 2025 में 13 समितियों के चुनाव संपन्न हुए, जहां सभी निदेशक निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Published: 10:00am, 18 Apr 2025

सहकारी क्षेत्र में पारदर्शिता और समयबद्ध चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सहकारी चुनाव प्राधिकरण (CEA) ने महत्वपूर्ण पहल की है। CEA ने 315 सहकारी समितियों, जिनका बोर्ड कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक समाप्त होगा, से चुनाव प्रस्ताव जमा करने का आग्रह किया है। प्राधिकरण के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने नई दिल्ली के विश्व व्यापार केंद्र में यह निर्णय लिया। नियमों के तहत, बोर्ड कार्यकाल समाप्त होने से छह महीने पहले सूचना देना अनिवार्य है।

CEA ने अब तक 113 बहु-राज्य सहकारी समितियों के निदेशक मंडल और पदाधिकारियों के चुनाव सफलतापूर्वक कराए हैं। मार्च 2025 में 13 समितियों में चुनाव हुए, जहाँ सभी निदेशक निर्विरोध चुने गए। इनमें श्री बीरेश्वर कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (बेलागावी), अपना एग्रो MSCS (विशाखापट्नम) और डेवलपमेंट कोआपरेटिव सोसाइटी (थ्रिस्सूर) जैसी प्रमुख समितियाँ शामिल हैं।

सहकारिता मंत्रालय भी सहकारी आंदोलन को सशक्त करने के लिए सक्रिय है, जो सहकारी मॉडल को बढ़ावा देने के साथ-साथ सदस्यों और अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। CEA ने 146 चुनाव कार्यक्रम जारी किए और 100 से अधिक चुनाव पूरे किए, जिससे सहकारी क्षेत्र में लोकतंत्र और जवाबदेही को बल मिला है। हालांकि, उर्वरक सहकारी संस्था कृभको के चुनाव परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं।

यह कदम सहकारी क्षेत्र में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x