Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

PM Kisan: 19वीं किस्त की आ गई तारीख, इस दिन 9.8 करोड़ किसानों के खाते में धन ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 19वीं किस्त की राशि भागलपुर (बिहार) में आयोजित वृहद कार्यक्रम- किसान सम्मान समारोह के मंच से ट्रांसफर करेंगे। 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 

Published: 16:24pm, 21 Feb 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए गुड न्यूज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 19वीं किस्त की राशि भागलपुर (बिहार) में आयोजित वृहद कार्यक्रम- किसान सम्मान समारोह के मंच से ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान की 18वीं किस्त के रूप में किसानों के खातों में 20,665 करोड़ रुपये दिए गए थे। वर्ष 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये पंजीकृत और पात्र किसानों को दिए जाते हैं। योजना शुरू होने के बाद से अभी तक लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। 19वीं किस्त जारी होते ही यह राशि कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि भागलपुर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्रीगण भाग लेंगे। इसका आयोजन केवल बिहार में नहीं होगा, बल्कि इसका देशभर में हर स्तर पर आयोजन हो रहा है। ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य सरकारें आयोजन करेगी। 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी इसका आयोजन होगा। लगभग ढाई करोड़ किसान इस कार्यक्रम से भौतिक और वर्चुअली जुड़ेंगे।

शिवराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के अतिरिक्त भागलपुर में कुछ और कार्यक्रम संपन्न होगा। बिहार के बरौनी में बरौनी डेयरी द्वारा एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 2 लाख लीटर है। ये पशुपालन व डेयरी विभाग का कार्यक्रम है। मोतीहारी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अतिरिक्त, 36.45 किलोमीटर की एक रेल लाइन जिसकी लागत 526 करोड़ रुपये है और एक रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन पीएम करेंगे।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x